बेरोजगार कहने पर भड़के अभिषेक बच्चन, करारा जवाब देकर कर दी ट्रोलर की बोलती बंद

Published : Oct 23, 2022, 05:42 PM IST
बेरोजगार कहने पर भड़के अभिषेक बच्चन, करारा जवाब देकर कर दी ट्रोलर की बोलती बंद

सार

अभिषेक बच्चन ने 'धूम' और गुरु जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उनके खाते में फ्लॉप की भरमार है। फिर भी उन्हें बेरोजगार कहना किसी हद तक सही नहीं है। क्योंकि वे लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी बात स्पष्ट तौर पर रखने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें ट्रोलर्स को जवाब देना भी बखूबी आता है। इसका उदाहरण हाल ही में तब देखने को मिला, जब एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें बेरोजगार कहकर छेड़ दिया। अभिषेक ने भी बिना देरी किए इस ट्रोलर को ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल ही में अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, "क्या अब भी लोग न्यूजपेपर पढ़ते हैं।" इस पर रिप्लाई करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने जवाब दिया, "बुद्धिमान लोग पढ़ते हैं, आप जैसे बेरोजगार नहीं।" अभिषेक ने भी बिना देरी किए इस ट्रोलर को जवाब दिया और लिखा, "ओह! मैं समझा। इनपुट के लिए शुक्रिया। खैर, बुद्धि और रोजगार का आपस में कोई संबंध नहीं है। उदाहरण के तौर पर खुद को लीजिए। मुझे भरोसा है कि आपके पास रोजगार है। लेकिन आपके ट्वीट को देखने के बाद मुझे इस बात पर भी भरोसा है कि आपके पास बुद्धि नहीं है।" इसके साथ अभिषेक ने फोल्डिंग हैंड की इमोजी भी शेयर की है।

अभिषेक के फैन्स ने बढाया हौसला

अभिषेक का जवाब देखने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।  मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "मैं पर्दे पर आपके टैलेंट की तारीफ़ करता हूं। आपने शानदार परफॉर्मेंस दिया है और हर किरदार के साथ न्याय किया है। प्लीज इस तरह के ट्वीट को नजरअंदाज करें।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ऐसे ट्वीट को गंभीरता से ना लें।" एक यूजर ने लिखा है, "आपने शानदार प्रतिक्रिया दी है।"

पिछली बार 'दसवीं' में दिखे थे अभिषेक

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में जे.पी. दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'रिफ्यूजी' से फिल्मों में कदम रखा था, जो फ्लॉप रही थी। फिर 'तेरा जादू चल गया', 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'बस इतना सा ख्वाब है', 'हां मैंने भी प्यार किया है' जैसी फ्लॉप की झड़ी लगाने के बाद उन्हें पहली सफलता फिल्म 'रन' से 2004 में मिली थी। वे 'धूम' (फ्रेंचाइजी), 'बंटी और बबली' और 'गुरु' जैसी शानदार फ़िल्में दे चुके हैं। पिछली बार वे फिल्म 'दसवीं' में दिखाई दिए थे, जो OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। उनकी अपकमिंग फिल्म 'SSS7' है, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है।

और पढ़ें...

अबू जानी-संदीप खोसला की दिवाली पार्टी: बदले-बदले नजर आए सैफ के बेटे, 15 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा?

12 साल बड़ी मलाइका अरोड़ा को अर्जुन कपूर ने कहा बेबी, रोमांटिक पोस्ट देख लोग बोले- दादी मां बोलो

200 CR से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं प्रभास, 65 CR के घर में रहते हैं, करते हैं 9 CR की कार की सवारी

Taarak Mehta...:दिवाली की सफाई में 'जेठालाल' ने बापूजी का यह क्या हाल कर दिया, वायरल हो रहा VIDEO

 

PREV

Recommended Stories

क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई
कौन थी Dharmendra की पहली महबूबा? अनिल शर्मा ने अब खोला राज