
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए साल 2022 अच्छा साबित नहीं हुआ। शुरू से लेकर अबतक उनकी जितनी भी फिल्में रिलीज हुई सभी बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुईं। लगातार फ्लॉप और ओटीटी पर रिलीज उनकी फिल्म कटपुतली ने भी क्रिटिक्स को कुछ खास इम्प्रेस नहीं किया। अब सभी की नजरें उनकी अपकमिंग फिल्म राम सेतु (Ram Setu) पर टिकी हैं, जो दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अक्षय की इस लो बजट फिल्म से ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक्स को काफी उम्मीदें हैं। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो राम सेतु एक एक्शन- एडवेंचर फिल्म है, हालांकि, कहा जा रहा है कि इसका ट्रेलर दर्शकों को ज्यादा इम्प्रेस नहीं कर पाया। हालांकि, अक्षय अपनी राम सेतु को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे है। वे हर दिन फैन्स के साथ अपनी फिल्म से जुड़ी नई-नई जानकारियां शेयर कर रहे है और साथ ही ये भी बता रहे हैं कि मूवी को रिलीज होने के कितने दिन बाकी है।
अक्षय कुमार ने दी है बेहतीन फिल्में
सालों से अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे है। उन्होंने सालों तक एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। 90 के दशक में तो उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर हिलाकर रख दिया था। इतना ही नहीं वे जानते है कि हर बार एक जैसा काम करके दर्शकों को इम्प्रेस नहीं किया जा सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने हेरा फेरी, भूल भुलैया, नमस्ते लंदन, गरम मसाला जैसी फिल्मों में काम किया और अजबनी जैसी कल्ट फिल्म भी दी। उन्होंने एयरलिफ्ट और रुस्तम जैसी डिफरेंट जोनर की फिल्मों में भी काम किया। वहीं, सोशल कॉज पर बनीं फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में काम कर उन्होंने सामाजिक संदेश भी दिया। उन्होंने गोल्ड, मिशन मंगल और केसरी जैसी फिल्मों में काम कर दर्शकों को खासा प्रभावित किया। वहीं, कोविड 19 के दौरान आई उनकी फिल्म लक्ष्मी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
अक्षय कुमार की सूर्यवंशी हिट साबित हुई
कोरोना लॉकडाउन खुलने के बाद उनकी फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया। 2021 में कैटरीना कैफ के साथ वाली इस फिल्म ने अच्छी कमाई भी की। रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया, लेकिन 2022 उनके लिए अच्छा नहीं रहा। कृति सेनन-जैकलीन फर्नांडिस के साथ वाली फिल्म बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही औंधे मुंह गिरी। ये फिल्म गैंगस्टर की कहानी पर बेस्ड थी, जो दर्शकों को पसंद नहीं आई। इसके बाद आई 300 करोड़ की यशराज फिल्म्स की मूवी सम्राट पृथ्वीराज, इसे भी दर्शकों ने नकार दिया। ये पीरियडिक फिल्म अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पाई। इसके बाद अगस्त में आई फिल्म रक्षा बंधन भी फ्लॉप ही साबित हुई। अब राम सेतु रिलीज हो रही है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर सकती है। ये एक अलग जोनर की फिल्म है। 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें
जब बॉलीवुड के इस विलेन ने रियल में दिखाई दबंगाई, मोहल्ले के बदमाशों की ऐसे निकाली थी हेकड़ी
दिवाली पर आई इन DISASTER फिल्मों से डगमगाया BOX OFFICE, अक्षय-सलमान-रणबीर सभी दिग्गज FLOP
दिवाली BOX OFFICE पर 22 फिल्मों में भिंड़त, SRK-अजय रहे फायदे में, सलमान-अक्षय को करोड़ों का घाटा
दिवाली पर इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर मचाया गदर, 3 की कमाई में बने जाए RRR-KGF2 जैसी 8 फिल्में
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।