- Home
- Entertianment
- Bollywood
- दिवाली पर आई इन DISASTER फिल्मों से डगमगाया BOX OFFICE, अक्षय-सलमान-रणबीर सभी दिग्गज FLOP
दिवाली पर आई इन DISASTER फिल्मों से डगमगाया BOX OFFICE, अक्षय-सलमान-रणबीर सभी दिग्गज FLOP
- FB
- TW
- Linkdin
2019 की दिवाली पर रिलीज हुई राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइन भी डिजास्टर साबित हुई। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।
2010 की दिवाली के मौके पर आई अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय एक्शन रिप्ले बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को करीब 12 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा।
2009 की दिवाली पर रिलीज हुई सलमान खान, करीना कपूर और सोहेल खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना भी डिजास्टर रही। 38 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 14.60 करोड़ का घाटा हुआ।
2009 में आई अक्षय कुमार, संजय दत्त और लारा दत्ता की फिल्म ब्लू डिजास्टर साबित हुई। भारी भरकम स्टारकास्ट होने के बाद भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।
रणबीर कपूर और सोनम कपूर की डेब्यू फिल्म 2007 की दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। 45 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को करीब 6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
सलमान खान-अक्षय कुमार और प्रिटी जिंटा की फिल्म जान-ए-मन 2006 की दिवाली के मौके पर आई थी। लेकिन फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों को लाने में सफल नहीं हुई। 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को 6 करोड़ का नुकसान हुआ।
2004 की दिवाली पर आई अभिषेक बच्चन की फिल्म नाच बॉक्स ऑपिस पर औंधे मुंह गिरी। 13 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 10 करोड़ का घाटा हुआ।
ये भी पढ़ें
दिवाली BOX OFFICE पर 22 फिल्मों में भिंड़त, SRK-अजय रहे फायदे में, सलमान-अक्षय को करोड़ों का घाटा
दिवाली पर इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर मचाया गदर, 3 की कमाई में बने जाए RRR-KGF2 जैसी 8 फिल्में
FLOP अक्षय कुमार को क्यों चलनी पड़ रही महज 70 करोड़ की मूवी के लिए ऐसी चालें, जानें घबराहट की वजह