- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- लाल जोड़े में पति संग दिवाली पार्टी में पहुंची कैटरीना कैफ,10 PHOTOS में देखें हीरोइनों का ट्रेडिशनल लुक
लाल जोड़े में पति संग दिवाली पार्टी में पहुंची कैटरीना कैफ,10 PHOTOS में देखें हीरोइनों का ट्रेडिशनल लुक
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवाली (Diwali 2022) की धूम हर तरफ नजर आ रही है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक दिवाली पर जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, बॉलीवुड में दिवाली सेलिब्रेट करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बीता रात प्रोड्यूसर रमेश तोरानी (Ramesh Taurani) ने अपने घर पर दिवाली से पहले एक लैविश पार्टी ऑर्गेनाइज की। इस पार्टी बॉलीवुड सेलेब्स से महफिल सजी। दिवाली बैश में पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का हाथ थामे कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif) पहुंची। इस मौके पर कपल बेहद खुश और खूबसूरत नजर आ रहा था। कैटरीना इस मौके पर लाल साड़ी, माथे पर बिंदी और खुले बालों में नजर आई। उनके चेहरे पर स्माइल देख कैमरामैन ने जमकर फोटोज क्लिक किए। इनके अलावा और भी कई सेलेब्स इस मौके पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। नीचे देखें रमेश तोरानी की दिवाली पार्टी की शानदार 10 PHOTOS...
- FB
- TW
- Linkdin
)
दिवाली बैश में कैटरीना-विक्की के अलावा शिल्पा शेट्टी, डायना पेंटी, नुसरत भरूचा, डेजी शाह सहित कई एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल लुक में नजर आई।
कैटरीना कैफ ने इस मौके पर पति विक्की कौशल के साथ रोमांटिक पोज दिए। इस मौके पर विक्की कौशल डार्क रंग के पजामा कुर्ता और जैकेट में नजर आए।
पार्टी में पहुंची एली अवराम ने फोटोग्राफर्स को देखते ही फ्लाइंग किस दिया। वहीं, पति रितेश देशमुख के साथ मस्ती के मूड में मूड में नजर आई जेनेलिया।
सफेद चमकदार लहंगा पहन पार्टी में पहुंची नुसरत भरूचा। वहीं, पत्नी के साथ पोज देते नजर आए रमेश तोरानी। बता दें कि तोरानी हर साल दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज करते हैं।
पीली साड़ी और गोल्डन ब्लाउज पहन रकुल प्रीत सिंह ब्वॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ दिवाली बैश में पहुंची। इस मौके पर दोनों ने रोमांटिक पोज दिए।
सलमान खान के भाई अरबाज खान, बहन अलवीरा खान और बहनोई अतुल अग्निहोत्री इस मौके पर नजर आए। तीनों ने साथ में कैमरामैन को पोज दिए।
गुलाबी साड़ी और खुले बालों में बेहद खूबसूरत नजर आई तापसी पन्नू। वहीं, पार्टी में बेटे के साथ पहुंची गुजरे जमाने की एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन।
गुलाबी लहंगा पहन दिवाली पार्टी में पहुंची डेजी शाह। वहीं, भाई शाकिब शकील और जहिर इकबाल के साथ पोज देती नजर आई हुमा कुरैशी।
पुलकित सम्राट पार्टी में गर्लफ्रेंड कीर्ति खरबंदा के साथ पहुंचे। वहीं, नोरा फतेही सफेद चमकदार लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आई।
अनुष्का रंजन पति आदित्य शील और बहन आकांक्षा रंजन के साथ पोज देती नजर आई। वहीं, लाल लहंगा और स्टाइलिश लुक में नजर आई चित्रांगदा सिंह।
ये भी पढ़ें
दिवाली पर इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर मचाया गदर, 3 की कमाई में बने जाए RRR-KGF2 जैसी 8 फिल्में
FLOP अक्षय कुमार को क्यों चलनी पड़ रही महज 70 करोड़ की मूवी के लिए ऐसी चालें, जानें घबराहट की वजह
3 KHAN की संपत्ति के आगे फीके हैं सनी देओल, 65 साल के एक्टर का अब BOX OFFICE पर भी खत्म हो रहा चार्म
दिवाली पर रिलीज ये 8 फिल्में BOX OFFICE पर ढेर, अक्षय-सलमान जैसे स्टार्स के कारण हुआ करोड़ों का घाटा
दिवाली पर रिलीज 7 फिल्मों में से 3 ने BOX OFFICE पर मचाया गदर, 2 की कमाई में बन जाए RRR जैसी 6 मूवी