- Home
- Entertianment
- Bollywood
- BOX OFFICE पर इन 6 फिल्मों ने क्रॉस की कमाई की लिमिट, 2 के कलेक्शन में बन जाए विक्रम वेधा जैसी 15 मूवी
BOX OFFICE पर इन 6 फिल्मों ने क्रॉस की कमाई की लिमिट, 2 के कलेक्शन में बन जाए विक्रम वेधा जैसी 15 मूवी
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे, आपको बता दें कि बॉलीवुड के लिए इस साल खास नहीं रहा। बॉक्स ऑफिस पर लगातार फिल्में होती गई और बड़े और नामी स्टार्स तक अपनी इज्जत नहीं बचा पाए। इस साल अभी तक जितनी भी फिल्में रिलीज हुई, उनमें से 95 फीसदी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 ने इस साल कमाई की सारी हदें पार कर दी। फिल्म ने इस साल ओवरऑल 1230 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाई।
साउथ स्टार जूनियप एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर किया। राजामौली की इस फिल्म ने ओवरऑल 1144 करोड़ रुपए कमाए।
ऐश्वर्या राय बच्चन और मणि रत्नम की इस फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर जमकर दहाड़ लगाई। फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इसने ओवरऑल करीब 451 करोड़ रुपए कमाए।
लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए कमल हासन की फिल्म विक्रम ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया। फिल्म ने ओवरऑल 426 करोड़ रुपए कमाए।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने रिलीज के साथ ही चारों तरफ तहलका मचा दिया। फिल्म ने ओवरऑल 425 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
द कश्मीर फाइल्ड भी इस लिस्ट में शामिल है। इस लो बजट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ऐसे धमाल मचाया था कि ट्रेड एनालिस्ट का माथा भी चकरा गया था। फिल्म ने ओवरऑल 422 करोड़ रुपए की कमाई की।
ये भी पढ़ें
FLOP अक्षय कुमार को क्यों चलनी पड़ रही महज 70 करोड़ की मूवी के लिए ऐसी चालें, जानें घबराहट की वजह
3 KHAN की संपत्ति के आगे फीके हैं सनी देओल, 65 साल के एक्टर का अब BOX OFFICE पर भी खत्म हो रहा चार्म
दिवाली पर रिलीज ये 8 फिल्में BOX OFFICE पर ढेर, अक्षय-सलमान जैसे स्टार्स के कारण हुआ करोड़ों का घाटा
दिवाली पर रिलीज 7 फिल्मों में से 3 ने BOX OFFICE पर मचाया गदर, 2 की कमाई में बन जाए RRR जैसी 6 मूवी
2200 Cr का BOX OFFICE पर धमाका कर चुकी तब्बू की ये 9 फिल्में, 10 साल में किया इतनी मूवीज में काम
42 FLOP फिल्मों में किया अजय देवगन ने काम, इनमें से 10 BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई