- Home
- Entertianment
- Bollywood
- दिवाली BOX OFFICE पर 22 फिल्मों में भिंड़त, SRK-अजय रहे फायदे में, सलमान-अक्षय को करोड़ों का घाटा
दिवाली BOX OFFICE पर 22 फिल्मों में भिंड़त, SRK-अजय रहे फायदे में, सलमान-अक्षय को करोड़ों का घाटा
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि इस दिवाली यानी 25 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश होने वाला है। दरअसल, एक ही दिन अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड रिलीज होने वाली है। ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।
2016 की दिवाली ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय में जबरदस्त क्लैश देखने को मिला। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर-अनुष्का शर्मा की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल अजय देवगन की शिवाय पर भारी पड़ गई। ऐ दिल है मुश्किल ने 111 करोड़ कमाए वहीं, शिवाय ने 100 करोड़।
2012 की दिवाली पर शाहरुख खान- कैटरीना कैफ की जब तक है जान और अजय देवगन-सोनाक्षी सिन्हा की सन ऑफ सरदार रिलीज हुई। हालांकि, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, लेकिन कमाई के मामले में शाहरुख, अजय पर भारी पड़ गए। जब तक है जान ने 121 करोड़ का बिजनेस किया वहीं, सन ऑफ सरदार ने 105 करोड़ रुपए कमाए।
2010 की दिवाली पर भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिला। इस मौके पर अजय देवगन-करीना कपूर की गोलमाल 3 और अक्षय कुमार-ऐश्वर्या राय की एक्शन रिप्ले रिलीज हुई। अजय की ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अक्षय बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गए। गोलमाल 3 ने 141 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं, एक्शन रीप्ले ने 28 करोड़ की कमाई की।
2009 में आई संजय दत्त-अजय देवगन की फिल्म ऑल द बेस्ट और सलमान खान-करीना की मैं और मिसेस खन्ना के बीच क्लैश हुआ। ऑल द बेस्ट जहां बॉक्स ऑफिस एवरेज वहीं मैं और मिसेस खन्ना डिजास्टर साबित हुई। ऑल द बेस्ट ने 41 करोड़ का बिजनेस किया वहीं, मैं और मिसेस खन्ना 7.3 करोड ही कमा पाई।
2008 की दिवाली पर दो फिल्मों के बीच जबरदस्त भिंड़त देखने को मिली। इस मौके पर अजय देवगन-करीना कपूर की गोलमाल रिटर्न्स और प्रियंका चोपड़ा की फैशन रिलीज हुई। गोलमाल रिटर्न्स ने बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ का बिजनेस किया वहीं फैशन 26 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
2007 में शाहरुख खान और रणबीर कपूर में जबरदस्त भिंड़त हुईं। इस मौके पर शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की ओम शांति ओम और रणबीर कपूर-सोनम कपूर की सावरियां रिलीज हुई। ओम शांति ओम ब्लॉकबस्टर रही और सावरियां डिजास्टर। ओम शांति ओम ने 81 करोड़ का बिजनेस किया वहीं, सावरियां ने 20 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
2006 की दिवाली पर शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला। इस मौके पर शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा की डॉन और सलमान-प्रिटी जिंटा की जान-ए-मन रिलीज हुई। डॉन ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए कमाए और जान-ए-मन ने 25 करोड़ रुपए की ही कमाई की।
अक्षय कुमार-जॉन अब्राहम की फिल्म गरम मसाला और सलमान खान-करीना कपूर की फिल्म क्यों कि 2005 की दिवाली के मौके पर रिलीज हुई। अक्षय, सलमान पर भारी पड़ गए। गरम मसाला बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ रुपए कमाए तो क्यों कि सिर्फ 12 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
2004 की दिवाली पर शाहरुख खान और अक्षय कुमार के बीच बॉक्स ऑफिस पर भिंड़त हुईं। इस मौके पर शाहरुख खान-प्रिटी जिंटा की वीर जारा और अक्षय कुमार -करीना कपूर की एतराज रिलीज हुई। वीर जारा ने जहां 41 करोड़ रुपए की कमाई की वहीं, एतराज ने 12 करोड़ रुपए कमाए।
2000 की दिवाली पर मोहब्बतें और मिशन कश्मीर के बीच क्लैश देखा गया। शाहरुख खान-ऐश्वर्या राय और संजय दत्त-ऋतिक रोशन की फिल्म मोहब्बतें और मिशन कश्मीर में से शाहरुख बाजी मार ले गए। मोहब्बतें ने जहां 41 करोड़ का बिजनेस किया वहीं, मिशन कश्मीर ने 22 करोड़ रुपए की कमाई की।
ये भी पढ़ें
लाल जोड़े में पति संग दिवाली पार्टी में पहुंची कैटरीना कैफ,10 PHOTOS में देखें हीरोइनों का ट्रेडिशनल लुक
दिवाली पर इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर मचाया गदर, 3 की कमाई में बने जाए RRR-KGF2 जैसी 8 फिल्में
FLOP अक्षय कुमार को क्यों चलनी पड़ रही महज 70 करोड़ की मूवी के लिए ऐसी चालें, जानें घबराहट की वजह
3 KHAN की संपत्ति के आगे फीके हैं सनी देओल, 65 साल के एक्टर का अब BOX OFFICE पर भी खत्म हो रहा चार्म
दिवाली पर रिलीज ये 8 फिल्में BOX OFFICE पर ढेर, अक्षय-सलमान जैसे स्टार्स के कारण हुआ करोड़ों का घाटा