अजीबोगरीब सवाल पूछकर इस वजह से अभिषेक बच्चन को लोगों ने मारा ताना फिर यूं जवाब देकर की बोलती बंद

Published : Jul 30, 2020, 02:54 PM ISTUpdated : Jul 30, 2020, 04:13 PM IST
अजीबोगरीब सवाल पूछकर इस वजह से अभिषेक बच्चन को लोगों ने मारा ताना फिर यूं जवाब देकर की बोलती बंद

सार

अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन लंबे समय मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स अभिषेक का मजाक उड़ा रहे हैं और उनपर तंज कस रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अभिषेक पर तंज सकते हुए अजीबोगरीब सवाल पूछा। सवाल था- पिता अस्पताल में भर्ती हैं, अब किसके भरोसो बैठकर खाओगे। हालांकि, इस सवाल पर कई फैन्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया। जब यूजर का ये ट्वीट ज्यादा वायरल हुआ तो खुद अभिषेक ने आगे आकर ऐसा जवाब दिया कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

मुंबई. अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन लंबे समय मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। वहीं, ऐश्वर्या और अराध्या को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन अमिताभ और अभिषेक अभी भी अस्पताल में ही है।  इस संकट की घड़ी में हर कोई बच्चन परिवार के साथ खड़ा नजर आ रहा है लेकिन यहां भी कुछ लोग ऐसे हैं जो उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स अभिषेक का मजाक उड़ा रहे हैं और उनपर तंज कस रहे हैं।


किससे भरोसे खाओगे
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अभिषेक पर तंज सकते हुए अजीबोगरीब सवाल पूछा। सवाल था- पिता अस्पताल में भर्ती हैं, अब किसके भरोसो बैठकर खाओगे। हालांकि, इस सवाल पर कई फैन्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया। जब यूजर का ये ट्वीट ज्यादा वायरल हुआ तो खुद अभिषेक ने आगे आकर ऐसा जवाब दिया कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए लिखा- फिलहाल तो लेटकर खा रहे हैं दोनो एक साथ अस्पताल में।


फिर मारा ताना
अभिषेक और यूजर की ये बातचीत यही खत्म नहीं हुई। अभिषेक के जवाब पर यूजर ने फिर तंज कसते हुए लिखा- आप जल्दी ठीक हो जाएं, हर किसी की किस्मत में लेट कर खाना कहा। अभिषेक ने फिर ऐसा जवाब दिया कि सभी को खुश कर दिया। अभिषेक ने ट्वीट किया - मैं प्रार्थना करूंगा कि आप हमारी जैसी परिस्थिति में कभी ना आएं और हमेशा स्वस्थ रहें। आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया। सोशल मीडिया पर यूजर और अभिषेक की बातचीत ट्रेंड कर रही है। लोगों को यूजर का यूं किसी का मजाक बनाना पसंद नहीं आ रहा है।


अमिताभ ने दी थी चेतावनी
कुछ दिन पहले बिग बी ने ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाई थी। उन्होंने ब्लॉग में ट्रोल्स को चेतावनी देते हुए कहा था कि तुम्हारा पंगा अमिताभ बच्चन से पड़ गया है। बुधवार को उन्होंने ब्लॉग के जरिए उन मेडिकल प्रोफेशनल्स को सराहा, जो निस्वार्थ भाव से संक्रमितों की सेवा में जुटे हैं। अमिताभ ने इन हेल्थ वर्कर्स को पीपीई किट्स में भगवान बताया। बिग बी ने कहा- ये डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ न केवल दवा के जरिए मरीजों का इलाज कर रहे हैं बल्कि भगवान से उनके जल्द सेहतमंद होने की प्रार्थना भी करते हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 के ट्रेलर में दिखे 4 हीरो-4 हीरोइन, जानें कौन किसका निभा रहा रोल
Border 2 Trailer: गरजता ट्रेलर-आग उगलते 5 डायलॉग और सनी देओल की दहाड़ से रोंगटे खड़े