लाल रंग की पालकी में ठाठ से बैठे दिखे Abhishek Bachchan, सफेद पगड़ी और गॉगल लगाए दिखाई दंबगाई

Published : Mar 04, 2021, 03:59 PM IST
लाल रंग की पालकी में ठाठ से बैठे दिखे Abhishek Bachchan, सफेद पगड़ी और गॉगल लगाए दिखाई दंबगाई

सार

अभिषेक बच्चन ने अपकमिंग फिल्म दसवीं से एक नया लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस लुक वह एकदम दंबग स्टाइल में नजर आ रहे हैं। वे लाल रंग की बड़ी सी पालकी में बैठे है, जिसे कई लोगों ने अपने कंधों पर उठा रखा है। वे सफेद पगड़ी, गॉगल और कुर्ता-पाजामा पहने ठाठ से बैठे नजर आ रहे हैं। अपने लुक को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा- दसवीं का दसवां दिन। फिल्म के डायरेक्टर तुषार जलोटा हैं। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है। फिल्म में यामी गौतम और निरमत कौर भी हैं। 

मुंबई. अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दसवीं (film dasvi) की शूटिंग करने के लिए आगरा में हैं। इस फिल्म में वो एक दंबग नेता का किरदार निभाने रहे हैं। इसी बीच उन्होंने इस फिल्म से एक नया लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस लुक वह एकदम दंबग स्टाइल में नजर आ रहे हैं। वे लाल रंग की बड़ी सी पालकी में बैठे है, जिसे कई लोगों ने अपने कंधों पर उठा रखा है। वे सफेद पगड़ी, गॉगल और कुर्ता-पाजामा पहने ठाठ से बैठे नजर आ रहे हैं। अपने लुक को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा- दसवीं का दसवां दिन। अभिषेक ने अपने लुक से लोगों का ध्यान खींचा लिया है। फिल्म में यामी गौतम (yami gautam) और निरमत कौर (nimrat kaur) भी हैं। बेटे का राजसी ठाट-बाठ देखकर अमिताभ बच्चन भी कमेंट करने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने अभिषेक के लुक पर कमेंट करते हुए लिखा- ये बात। 


अभिषेक फिल्म में राम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं। जो कि दबंग और प्रभावशाली नेता है, जो आगे चलकर मुख्यमंत्री बनता है। किसी मामले में जेल जाने के बाद वहां दसवीं कक्षा की पढ़ाई करता है। उसके बाद लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करता है। फिल्म में यामी गौतम जेलर के रोल में नजर आएगी। निरमत कौर फिल्म में अभिषेक की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।


फिल्म के डायरेक्टर तुषार जलोटा हैं। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है। इसकी कहानी रितेश शाह ने लिखी है जो इससे पहले पिंक और बाटला हाउस जैसी फिल्मों से जुड़े रहे हैं। बात वर्कफ्रंट की करें तो अभिषेक की आने वाली फिल्म बॉब बिस्वास और द बिग बुल है। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक