Saina Teaser:'करछी-तवे के बदले पकड़ी मैनें तलवार', सामने वाले को चित करने आई 'Saina Nehwal'

Published : Mar 04, 2021, 03:36 PM ISTUpdated : Mar 04, 2021, 03:46 PM IST
Saina Teaser:'करछी-तवे के बदले पकड़ी मैनें तलवार', सामने वाले को चित करने आई 'Saina Nehwal'

सार

बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल की बायोपिक 'साइना' (Saina Teaser) का टीजर गुरुवार को यूट्यूब पर रिलीज किया गया। इसमें परिणिति चोपड़ा साइना नेहवाल का किरदार कमाल का प्ले करते दिख रही हैं।

मुंबई. बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल की बायोपिक 'साइना' (Saina Teaser) का टीजर गुरुवार को यूट्यूब पर रिलीज किया गया। इसमें परिणिति चोपड़ा साइना नेहवाल का किरदार कमाल का प्ले करते दिख रही हैं। एक मिनट 23 सेकेंड के इस टीजर की शुरुआत देश में बेटी और बेटा को लेकर भेदभाव वाली मानसिकता से शुरू हुई है, जिसमें परिणिति की आवाज में सुनाई दे रहा है कि 'कड़छी-तवे के बदले पकड़ी मैनें तलवार।' 

साइना नेहवाल के किरदार में एकदम फिट दिख रहीं परिणिति

अमोल गुप्‍ते के डायरेक्शन में बनी फ‍िल्‍म 'साइना' में परिणीति चोपड़ा साइना नेहवाल के लुक में बिल्कुल फिट दिखाई दे रही हैं। टीजर की शुरुआत एक दमदार डायलॉग से होती है, जो परिणीति चोपड़ा यानी साइना की आवाज में है। इस डायलॉग में एक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं, 'देश की आबादी सवा 100 करोड़ और उसमें आधी महिलाएं। राजा बेटा कॉलेज जाएगा मेरा और बेटी चूल्‍हा फूंकेगी। 18 साल की होते ही हाथ पीले और स्‍टोरी फ‍िनिश। पर मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ, करछी-तवे के बदले में पकड़ी मैंने तलवार!'

इसके बाद नजर आती है साइना नेहवाल की बैडिंटन कोट की वह जंग जहां जीत हासिल करने के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की है। परिणीति साइना के लुक में पूरी तरह से ढली नजर आ रही हैं और उतनी ही तेज तर्रार, जितनी एक बैडमिंटन खिलाड़ी अपने कोट पर नजर आती हैं। परिणीति ने भी इंस्टाग्राम पर यह टीजर वीडियो शेयर किया है। लोगों को यह टीजर काफी पसंद आया है और सबने उनकी तारीफ की है।

 

राणा दग्गुबाती से होगा परिणिति का सामना  

बता दें कि परिणिति चोपड़ा की फिल्म 'साइना' की रिलीज डेट मेकर्स ने 26 मार्च को तय किया है। वहीं, राणा दग्गुबाती की फिल्म 'हाथी मेरा साथी' भी 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। ऐसे में दोनों एक्टर्स का आमना-सामना होगा। अब देखना ये होगा कि किस फिल्म को लोग ज्यादा पसंद करते हैं। बहरहाल, 'साइना' फिल्म में मानव कौल साइना के कोच पुलैला गोपीचंद के रोल में दिखेंगे। इसके अलावा परिणीति चोपड़ा की यह फिल्म सिनेमाघरों में सान्‍या मल्‍होत्रा की फ‍िल्‍म 'पगलैट' से भी टकराने वाली है। याद दिला दें कि परिणीति से पहले इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर को चुना गया था, लेकिन व्यस्त शेड्यूल की वजह से उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी थी।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?