Dasvi Movie Review: अभिषेक बच्चन की धांसू एक्टिंग के बाद भी फेल हुई मूवी, नया एक्सपेरिमेंट भी नहीं आया काम

Published : Apr 07, 2022, 11:49 AM ISTUpdated : Apr 07, 2022, 12:56 PM IST
Dasvi Movie Review: अभिषेक बच्चन की धांसू एक्टिंग के बाद भी फेल हुई मूवी, नया एक्सपेरिमेंट भी नहीं आया काम

सार

अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निमरत कौर की फिल्म दसवीं गुरुवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। फिल्म के डायरेक्टर तुषार जलोटा हैं। 

मुंबई. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), यामी गौतम (Yami Gautam) और निमरत कौर (Nimrat Kaur) की फिल्म दसवीं गुरुवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। डायरेक्टर तुषार जलोटा की फिल्म कमजोर कहानी की वजह से दर्शकों को इम्प्रेस करने में कामयाब नहीं रही। फिल्म में राजनीति माहौल दिखाया है और अभिषेक ठेठ हरियाणवी बोलते नजर आए हैं। यूं तो अभिषेक ने अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट जरूर किया है, लेकिन वो भी फिल्म की नैया पार करने में सफल नहीं रहे। फिल्म में उन्होंने एक भ्रष्ट सीएम गंगाराम चौधरी का रोल प्ले किया जो करप्शन के आरोप में जेल में बंद  है। और जेल में रहकर ही वो अपनी दसवीं की पढ़ाई करते हैं।


कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म में दिखाया है कि अभिषेक बच्चन जो सीएम गंगाराम चौधरी बने है, जेल में बंद है। उनके जेल जाने के बाद उनकी पत्नी बिमला देवी यानी निमरत कौर को पावर मिल जाती है। अचानक मिली पावर से बिमला देवी घबरा जाती है, लेकिन धीरे-धीरे नॉर्मल हो जाती है। वहीं, जेल के अंदर गंगाराम आईएएस ऑफिसर ज्योति देसवाल यानी यामी गौतम की बातें सुनकर इतना प्रभावित होते है कि वे उनकी चुनौती स्वीकार करते है और जेल से ही दसवीं पास करने की सोचते हैं। फिल्म में भर्ती घोटाला, जाति, राजनीति को लेकर भी बहुत कुछ दिखाने की कोशिश की गई है। क्या गंगाराम दसवीं पास कर पाता है, क्या उसे दोबारा सीएम की कुर्सी मिल पाती है, क्या वो पत्नी से बदला ले पाता है, जो उसे जेल से बाहर निकवाना नहीं चाहती.. इन सवालों के जवाब जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।


कैसी रही स्टारकास्ट की एक्टिंग
फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से इंसाफ किया है। उन्होंने ठेठ हरियाणवी बोलकर सभी को चौंका दिया। फिल्म के उनके लुक, स्टाइल को भी काफी पसंद किया गया। वहीं, लंबे समय बाद स्क्रीन पर नजर आई निमरत कौर ने शानदार अदाकारी की। उनकी अदायगी देख उनकी मेहनत साफ नजर आती है। वहीं, यामी गौतम का रोल भी ठीक रहा, लेकिन उनकी डायलॉग डिलीवरी कमजोर साबित हुई। फिल्म का संगीत ठीक-ठाक है, लेकिन कमजोर कहानी की वजह से सबकुछ पीका नजर आ रहा है।

 

ये भी पढ़ें
इस दिन आलिया भट्ट को लगेगी रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी, हल्दी लगने की डेट भी आई सामने, यहां होंगे फेरे

आलिया भट्ट की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धूम, फ्लॉप की लिस्ट में रणबीर की दुल्हनिया की सिर्फ 2 फिल्में

जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल

11 की उम्र से ही रणबीर कपूर पर था आलिया भट्ट को क्रश, पहली ही नजर में दे बैठी थी दिल, शादी का भी था इरादा

आखिर क्यों पत्नी ऐश्वर्या राय की तारीफ करते नहीं थक रहे अभिषेक बच्चन, ये है इसके पीछे छुपा बड़ा राज

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक