
मुंबई। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म Beast 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है। यह मूवी तमिल के अलावा तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। इसी बीच खबर है कि बीस्ट (Beast) को अमेरिका में 420 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। भारत के अलावा यूएस में इंडियन फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। इसके साथ ही विजय के अमेरिका में लंबी फैन फॉलोइंग है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीस्ट को अमेरिका में अब तक 426 स्क्रीन्स मिल चुकी हैं। इसके साथ ही विजय ने अपनी ही फिल्म बिगिल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में विजय की फिल्म बीस्ट को 500 से ज्यादा स्क्रीन्स मिल सकती हैं। फिल्म की रिलीज में अभी हफ्तेभर का टाइम है। बता दें कि बीस्ट के तमिल और तेलुगु वर्जन सिर्फ अमेरिका में रिलीज हो रहे हैं। हालांकि, बीस्ट के सामने सबसे बड़ी चुनौती कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 होगी। यह फिल्म अगले दिन यानी 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनी बीस्ट (Beast) में विजय रॉ एजेंट का किरदार निभाते नजर आएंगे। विजय के अलावा इस मूवी में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), अपर्णा दास, सेल्वा राघवन, योगी बाबू, वीटीवी गणेश और रेडिन किंग्सले ने काम किया है।
हिंदी वर्जन को मिलीं 600-700 स्क्रीन :
वहीं बीस्ट (Beast) के हिंदी वर्जन को करीब 600-700 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि फिल्म के हिंदी वर्जन का नाम बदलकर रॉक कर दिया गया है। बता दें कि बीस्ट में विजय वीरा राघवन का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक मॉल में कुछ आतंकवादियों ने लोगों को बधंक बना लिया। उसी मॉल में वीरा राघवन भी मौजूद होता है। इसके बाद वीरा उन आतंकियों से जंग लड़ते हुए लोगों को बचाता है।
ये भी पढ़ें
तो इस शख्स की वजह से करीब आए थे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, फिर ऐसे बढ़ी थी दोनों के बीच नजदीकियां
RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई
Divya Bharti कभी सुसाइड नहीं कर सकती, जब बेटी की मौत के बाद मां ने किए चौंकाने वाले खुलासे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।