मुंबई में आयोजित हुआ 'मिस एनवायरमेंट इंटरनेशनल', बेल्जियम की कायरा वॉटर्स के सिर सजा ताज

ऋषिकेश मिराजकर द्वारा ऑर्गनाइज यूनिक पेजेंट के ग्रैंड फिनाले में शिबानी कश्यप, श्वेता खण्डूरी सहित कई हस्तियों ने शिरकत की। इसमें 18 देशों की ब्यूटी क्वीन्स ने हिस्सा लिया। 

Nitu Kumari | Published : Apr 6, 2022 9:16 AM IST

मुंबई. वाशी के सिडको कन्वेंशन सेंटर में गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर शनिवार 2 अप्रैल 2022 को भव्य रूप से अपनी तरह की एक अनोखी सौंदर्य प्रतियोगिता 'मिस एनवायरनमेंट इंटरनेशनल' का आयोजन किया गया। इस ब्यूटी पेजेंट के ऑर्गनाइज़र ऋषिकेश मिराजकर थे और इस प्रतियोगिता में भारत सहित दुनिया भर के 18 देशों की ब्यूटी क्वीन्स ने हिस्सा लिया।

मशहूर सिंगर शिबानी कश्यप, एक्ट्रेस श्वेता खंडूरी, डॉ विनय लांबा, अनीस दीन, मोनीसा धीमन ग्रोवर, संध्या दामले सहित कई हस्तियां यहां गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं। शिबानी कश्यप ने अपनी लाइव परफॉर्मेंस से यहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। संध्या दामले की डांस परफॉर्मेंस ने भी सभी का मनोरंजन किया। अश्मित कामटे ने लावणी नृत्य पेश किया और भांगड़ा गुरु की टीम ने पंजाबी सांग्स पर डांस करके सबको थिरकने पर मजबूर किया।

फर्स्ट रनर अप का खिताब फिलीपींस की मिशेल आर्केओ ने जीता

इस ब्यूटी पेजेंट की विनर रहीं बेल्जियम की कायरा वॉटर्स (Kayra Wouters)। फर्स्ट रनर अप का खिताब फिलीपींस की मिशेल आर्केओ ने जीता। सेकेंड रनरअप का खिताब साउथ सूडान की अमेलिया स्काई ने अपने नाम किया। थर्ड रनरअप का खिताब पेरू की मेरियल ज़ुनिगा ने और फोर्थ रनरअप का खिताब जिम्बाब्वे की जेमिमा ने जीता। इस ब्यूटी पेजेंट के ज्यूरी मेंबर्स में श्वेता खण्डूरी भी शामिल रहीं। प्रोग्राम में कई लोगों को ऋतु दत्ता और रेखा मिराजकर ने सम्मानित भी किया।

शो के आयोजक ऋषिकेश मिराजकर स्टेज पर उस समय इमोशनल हो गए जब उन्होंने कहा कि शशिकांत सर ने इस पेजेंट के आयोजन में काफी सपोर्ट किया हालांकि उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है।

दूसरे देशों के कंटेस्टेंट्स ने बोली हिंदी

इस प्रोग्राम की खासियत यह रही कि यहां दूसरे देशों की कंटेस्टेंट्स ने भी थोड़ी हिंदी बोलकर दिखाई। इस पेजेंट के स्पॉन्सर्स में बाइक होटल इंडिया, आवसम टीवी, अमित शर्मा डिजाइन्स, आईबीएसडब्लू, एचएसएम, आशी कॉस्मेटिक्स, के हेयर, बी ऑर्गेनिक, जुबिन रॉयल फ्लीट, फीवर 104, द अरदौर, पेजेंट वर्ल्ड इंडिया, मिसोसोलोजी, ज़ियाद जूलॉय शामिल थे। यहां स्टेज पर जिन आर्टिस्ट्स ने परफॉर्मेंस पेश की उनमें शिबानी कश्यप, संध्या दामले, अश्मिक कामठे, अंकुर बलाल, सिंधु नायर और अंशुल शर्मा का नाम उल्लेखनीय है।

ऋषिकेश मिराजकर ने इस अनोखे शो का आयोजन किया

यूनाइटेड किंगडम की कंटेस्टेंट मारिया ने कहा कि मिस एनवायरनमेंट इंटरनेशनल 2022 के जरिये मुझे अपने देश को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला। कुछ हिंदी शब्द सीखने, बोलने का अवसर मिला। टियारा मिस इंडिया के नाम से मिस इंडिया मुकाबले का आयोजन पिछले 5 वर्षों से करते आ रहे ऋषिकेश मिराजकर ने इस अनोखे शो मिस एनवायरनमेंट इंटरनेशनल का सफल आयोजन किया।

बेल्जियम की कायरा वॉटर्स  ने जताया आभार

मेमोरी मेकर्स इवेंट मैनेजमेंट के अंतर्गत यह ब्यूटी कॉन्टेस्ट का सफल आयोजन किया गया। श्रीमती रेखा विजय मिराजकर इस प्रोग्राम की सफलता से काफी खुश नजर आईं। इस पेजेंट की विनर बेल्जियम की कायरा वॉटर्स ने कहा कि इस स्टेज पर पहुंचकर मैं बहुत ही गर्व महसूस कर रही हूं। सभी को दिल से थैंक्यू।

ऋषिकेश मिराजकर ने कही ये बातें

ऋषिकेश मिराजकर ने कहा कि यह इवेंट करना हम सब के लिए एक परीक्षा थी, मुझे बेहद खुशी है कि हम इसमें कामयाब हो गए। जब इंडिया की कंटेस्टेंट टॉप 5 में नहीं आई तो मेरी आंखों में आंसू आए, लेकिन मेरा सभी कंटेस्टेंट से यह कहना है कि यह कम्पटीशन है, आपकी जिंदगी का अंत नहीं। पहले हम यह पेजेंट मॉरिशियस में करने वाले थे, लेकिन आखिरकार यह मुम्बई में हुआ। हमारे लिए सबसे मुश्किल लम्हा था स्पॉन्सर तलाश करना, और भी दिक्कतें हुईं मगर हम सफल रहे। माता जी रेखा सहित पूरी टीम का दिल से शुकिया। मेरा भारत महान है, और बतौर इंडियन मुझे यह सिद्ध करना था कि हम भारत मे भी इस तरह का इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट ऑर्गनाइज कर सकते हैं।

और पढ़ें:

मालदीव में सोनाक्षी सिन्हा ने समंदर में लगाई आग, बिकिनी में फोटो देख फैंस भर रहे आहें

रणबीर कपूर की होने वाली दुल्हनिया Alia Bhatt का नेटवर्थ जान रह जाएंगे हैरान, इतने अपार्टमेंट की हैं मालकिन

पंजाबी दुल्हन बन Alia Bhatt थामेंगी रणबीर कपूर का हाथ, RK हाउस में हो रही तैयारी

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

अब तक 18 में से 10 बार विपक्ष को मिला है ये पद,जानें Deputy Speaker की पोस्ट क्यों मांग रही कांग्रेस
Shaktisinh Gohil LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Haridwar Flood : नदी में बहती दिखी कार, हरिद्वार में तबाही की 5 तस्वीरें देख हर कोई हुआ हैरान
T20 World Cup 2024 : जीत के बाद इमोशनल पोस्ट, अनुष्का के हर एक शब्द में दिखा विराट के लिए प्यार
Amarnath Yatra 2024 : पहली बार बाबा बर्फानी के दरबार आए लोगों का कितना रोमांचक रहा सफर, क्या बदला