Ranbir Kapoor ने किया बड़ा खुलासा, Sanjay Leela Bhansali ने Black मूवी के दौरान बहुत मारा और गालियां दीं

Published : Dec 15, 2021, 05:18 PM ISTUpdated : Dec 15, 2021, 07:03 PM IST
Ranbir Kapoor ने किया बड़ा खुलासा,  Sanjay Leela Bhansali ने Black मूवी के दौरान बहुत मारा और गालियां दीं

सार

14 दिसंबर को राज कपूर (Raj Kapoor) के जन्मदिन के मौके पर रणबीर कपूर ने बायोग्राफी 'राज कपूर : द मास्टर एट वर्क' को लॉन्च किया। अपने दादा जी की बायोग्राफी लॉन्च के दौरान उन्होंने मीडिया से ढेर सारी बातें भी की।

मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) अपने बेहतरीन अदायगी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दी हैं। रणबीर को इस मुकाम तक पहुंचाने में संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का बड़ा हाथ हैं। असिस्टेंट से लेकर हीरो तक के रणबीर के सफर में मशहूर डायरेक्टर ने अहम भूमिका निभाई। इसका खुलासा खुद 'सांवरिया' फेम ने किया है। 
 
14 दिसंबर को राज कपूर (Raj Kapoor) के जन्मदिन के मौके पर रणबीर कपूर ने बायोग्राफी 'राज कपूर : द मास्टर एट वर्क' को लॉन्च किया। अपने दादा जी की बायोग्राफी लॉन्च के दौरान उन्होंने मीडिया से ढेर सारी बातें भी की।  अपने पिता ऋषि कपूर और दादा राजकपूर और खुद के फिल्मी करियर को लेकर कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान खुद के साथ पेश हुए वाकये का भी जिक्र किया। 

ब्लैक फिल्म के दौरान संजय से मार खाया 

रणबीर कपूर ने अपने फिल्मी करियर पर बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि जब वह निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की प्रोड्क्शन कंपनी में काम करते थे। इस दौरान उनके साथ किसी भी तरह की कोई रियात नहीं बरती जाती थी। उन्होंने कहा कि फिल्म ब्लैक में संजय लीला भंसाली का मैं असिस्टेंट था। संजय लीला भंसाली हमेशा मुझे असिस्टेंट की तरह देखते थे। मैं घंटों तक घुटनों पर बैठा रहता था। वह हमें मारते थे, हमें गालियां देते थे ताकि हम दुनिया के लिए तैयार और मजबूत हो सकें।

ब्रह्मास्त्र में आलिया के साथ साझा करेंगे स्क्रीन

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। मूवी 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। करण  जौहर ने रणबीर के किरदार की झलक भी फैंस के साथ साझा की है।  रणबीर इस फिल्म में सुपरपावर से लैंस होंगे। वहीं पहली बार वो आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन साझा करते दिखाई देंगे।

और पढ़े:

अतरंगी ड्रेस में नजर आएं RANVEER SINGH और DEEPIKA PADUKONE, एयरपोर्ट पर सबके सामने कर बैठे ये काम

Aryan khan को मिली बड़ी राहत, अब हर शुक्रवार NCB के ऑफिस में नहीं लगाई होगी हाजिरी, बदले में करना होगा ये काम

Year Ender 2021: Aryan Khan से Kareena Kapoor के बेटे तक, इन स्टार किड्स ने खूब बंटोरी सुर्खियां

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?