Kangana Ranaut को 22 दिसंबर से पहले मुंबई पुलिस के सामने होना होगा पेश, जानें क्या है पूरा मामला

सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में कंगना के खिलाफ हुई शिकायत पर सुनवाई हुई है। जिसपर कोर्ट ने अदाकारा को 22 दिसंबर से पहले मुंबई पुलिस में अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड दर्ज करवाने के लिए कहा गया। 

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut)अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में आ जाती हैं। अब तक इनके बेबाक लब की वजह से कई केस दर्ज हो चुके हैं। इसी में एक केस है सिख समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना को लेकर। मुबई पुलिस में एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। अब इस केस पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कंगना को 22 दिसंबर से पहले मुंबई पुलिस में अपना बयान रिकॉर्ड करवाने के लिए कहा है।

सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में कंगना के खिलाफ हुई शिकायत पर सुनवाई हुई है। जिसपर कोर्ट ने अदाकारा को 22 दिसंबर से पहले मुंबई पुलिस में अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड दर्ज करवाने के लिए कहा गया। इसके  साथ ही महाराष्ट्र सरकार भी 25 जनवरी तक उसके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने पर सहमत हुई है। दरअसल, जब सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लिए थे तो कंगना उसपर भड़क उठी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट डाला। जिसमें सिख समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की गई थी।

Latest Videos

कंगना ने सिख समुदाय के लिए जाने क्या कहा था

कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हो, लेकिन उस महिला (इंदिरा गांधी) को नहीं भूलना चाहिए, जिसने अपनी जूती के नीचे इन्हें कुचल दिया था...उन्होंने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो… लेकिन अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, मगर देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी, आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये, इनको वैसा ही गुरु चाहिए।'

कंगना को भीड़ ने घेरा और माफी मांगने की मांग की

हाल ही में कंगना रनौत की कार को पंजाब के कीरतपुर में भीड़ ने रोक लिया था। उन्होंने किसानों के खिलाफ दिए गए बयानों पर माफी मांगने की मांग की। इस घटना का जिक्र कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर करते हुए कहा कि उनको गालियां दी गई और जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि यह सार्वजनिक रूप से मॉब लिंचिंग है। अगर मेरे पास सुरक्षा नहीं होता तो जाने क्या होता। यहां स्थिति अविश्वसनीय है। क्या मैं एक राजनेता हूं।यह व्यवहार क्या है। ये पहली बार नहीं है जब कंगना के बयान से बवाल मचा है। इससे पहले भी कंगना देश की आजादी से लेकर किसान आंदोलन तक के बारे में विवादित बयान दे चुकी हैं।

और पढ़ें:

KATRINA KAIF की शादी में भाई की जगह 6 बहनों ने निभाई थी ये रस्म, लाल जोड़े में खूबसूरत दिखी दुल्हन

Venkatesh Birthday: अनजाने में भरी थी Karisma Kapoor की मांग, अनाड़ी का रोल करने वाला है इतना पढ़ा-लिखा

Sushmita Sen ने 1994 में पहली बार Miss Universe का पहना था ताज, देखें 27 साल पहले की यादगार तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts