
नई दिल्ली। एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) इन दिनों मालदीव में वेकेशन मना रही हैं। उन्होंने अपने मालदीव वेकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में पूजा फ्लोरल मोनोकिनी पहन अंडर वाटर स्विमिंग का मजा लेते हुए दिख रहीं हैं।
पहली फोटो में वह समुद्र में स्विम करती नजर आ रही हैं और वह कैमरे की ओर देखकर बाहें फैला रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह दोनों हाथों से वी का निशान बना रही हैं। इसके अलावा अंडर वाटर स्विमिंग कर रही हैं। पूजा ने तस्वीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'फाउंड नीमो। यह और इसका दोस्त बहुत क्यूट है।'
इसपर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। एक फैन ने 'गॉर्जियस' लिखा है। एक फैन ने 'हॉट लुक' लिखा है। वहीं, एक फैन ने लिखा है, 'यू आर अ क्यूटी'। बता दें कि पूजा हेगड़े ने ऋतिक रोशन की फिल्म मोहनजोदड़ो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म हाउसफुल 4 में भी नजर आईं थी। पूजा हेगड़े साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह जल्द फिल्म अभिनेता प्रभास के साथ फिल्म राधेश्याम में नजर आएंगी। इस फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 15: सिंबा नागपाल हुए शो से बाहर, जय भानुशाली ने Shilp Shetty पर उठाए सवाल
कैंसर को मात देखकर Kiran Kher लौटीं India's Got Talent में, Shilpa Shetty मस्ती करती आईं नजर
KBC के सेट पर 9 साल की बच्ची ने Amitabh Bachchan के साथ की एक्टिंग, बिग बी हुए हैरान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।