
मुंबई. सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ चुलबुली अदाओं के लिए भी बॉलीवुड में जानी जाती हैं। उनके चेहरे पर हर वक्त मुस्कान और दूसरों प्रति सम्मान झलकता रहता है। अभिनेत्री इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म अतरंगी रे (atrangi re) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का गाना 'चका चक' हर किसी के जुबान पर है। अदाकारा अपनी फिल्म के प्रमोशन भी करती दिखाई दे रही हैं। इसी बीच वो एक इवेंट में रोहित शेट्टी और अपने फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय (Aanand L Rai) के साथ मस्ती करती दिखाई दी। इसके साथ ही उनके प्रति रिस्पेक्ट भी दिखाई नजर आईं।
गुरुवार रात को अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया। जिसमें ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कई एक्टर-एक्ट्रेस पहुंचे। इस इवेंट में सारा अली खान भी बेहद खूबसूरत लहंगा पहने शिरकत की। वहीं रोहित शेट्टी (Rohit shetty) और आनंद एल राय भी इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान सारा अली खान उनके साथ ही बैठी नजर आई। बीच-बीच में वो उनके साथ मस्ती भी की।
सारा ने इवेंट की तस्वीरें शेयर की
सारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इसकी तस्वीर और वीडियो शेयर की हैं। अभिनेत्री ने अपने फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय और रोहित शेट्टी के साथ खुद की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्होंने लिखा है, 'केवल प्यार, सम्मान, कृतज्ञता और थोड़ी मस्ती। आपकी बच्ची हमेशा हंसती।'
जीवन साथी के बारे में सारा ने खोला राज
हाल में सारा अली खान ने बताया था कि उन्हें कैसा जीवन साथी चाहिए। अदाकारा ने कहा कि मैं वैसे लड़के के साथ शादी करूंगी जो मेरी मां के साथ रह सके। मैं उन्हें नहीं छोड़नेवाली। दरअसल सारा अपनी मां अमृता सिंह के बेहद करीब हैं। वो मां के मदद के बिना ना तो आउटफिट चूज कर पाती हैं और ना ही कोई काम। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान पिछली बार वरुण धवन संग फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आई थीं। अब उनकी फिल्म अतरंगी रे आनेवाली है। जिसमें वो अक्षय कुमार और धनुष के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी। फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है, जिसमें सारा के काम को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
और पढ़ें:
KATRINA KAIF-VICKY KAUSHAL MARRIAGE: कोर्ट मैरेज की हो रही तैयारी, कैटरीना के घर पहुंचे विक्की कौशल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।