
एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग हिंदी फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर जबसे रिलीज हुआ, तब से लगातार इसकी आलोचना कर रहे हैं। अब साउथ इंडियन फिल्मों के ही एक अन्य स्टार ने फिल्म पर निशाना साधा है और कहा है कि टीजर देखने के बाद वे अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं विष्णु मंचू की, जो 'गायत्री' और 'वोटर' जैसी तेलुगु फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।
किसी ने एनिमेटेड फिल्म की उम्मीद नहीं की थी : मंचू
दरअसल, विष्णु मंचू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जिन्ना' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान जब उनसे 'आदिपुरुष' पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, "मैं एक तेलुगु शख्स के तौर पर अपना नजरिया साझा करूंगा। हम सभी ने सोचा था कि वे रामायण बना रहे हैं तो यह मेनस्ट्रीम लाइव एक्शन फिल्म होगी। किसी ने भी एनिमेटेड फिल्म की उम्मीद नहीं की थी। यही वजह है कि सभी लोग निराश हो रहे हैं। अगर आपने कहा होता कि यह एनिमेटेड फिल्म होगी और फिर टीजर रिलीज करते तो किसी तरह की ट्रोलिंग नहीं होती।"
'धोखा देंगे तो ऐसा ही रिएक्शन मिलेगा'
विष्णु मंचू ने आगे कहा, "आपको दर्शक तैयार करने हैं। अगर आप दर्शकों को तैयार नहीं करते हैं और धोखा देते हैं तो ऐसा ही रिएक्शन मिलेगा। मैं ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं।" विष्णु मंचू का मानना है कि प्रभास की 'बाहुबली' और ओम राउत की 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' की सफलता के बाद 'आदिपुरुष' को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें थीं। वे कहते हैं, "जब मैं 'बाहुबली' के बाद प्रभास को देख रहा हूं, एक ऐसी फिल्म में जिसे रामायण का सिनेमेटिक अडॉप्शन कहा जा रहा है, एक ऐसे डायरेक्टर के साथ, जिनकी पिछली फिल्म 'तान्हाजी' वाकई बहुत अच्छी थी तो मुझे किसी बड़ी फिल्म की उम्मीद है। जब ये साथ आ रहे हैं तो लोग बड़े की उम्मीद करेंगे। अचानक आप आएं और उन्हें एनीमेशन दिखाएं तो लोग ऐसा ही रिएक्शन देंगे।"
2 अक्टूबर को रिलीज हुआ था फिल्म का टीजर
ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम, सनी सिंह भैया लक्ष्मण, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान लंकेश रावण के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को अयोध्या से रिलीज किया गया था। तभी से लोग लगातार फिल्म के VFX और रावण, हनुमान के किरदारों को लेकर आपत्ति जता रहे हैं। लगभग 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।
21 अक्टूबर को पर्दे पर आ रही 'जिन्ना'
बात विष्णु मंचू की अपकमिंग फिल्म 'जिन्ना' की करें तो यह 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ईशान सुयश के निर्देशन वाली इस फिल्म में पायल राजपूत, सनी लियोनी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
और पढ़ें...
Karwa Chauth पर राहुल वैद्य ने छुए पत्नी दिशा परमार के पैर, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
Doctor G Movie Review: ना कहानी में दम, ना डायरेक्शन खास, देखने के लिए भी चाहिए कम से कम 18 की उम्र
42 साल की एक्ट्रेस ने खोला बॉलीवुड का काला चट्ठा, बोलीं- इसकी वजह से मैं डिप्रेशन में चली गई थी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।