प्रभास की 'ADIPURUSH' पर भड़का साउथ इंडियन स्टार, बताया क्यों हो रही 500 Cr में बनी इस फिल्म की किरकिरी?

प्रभास की 'आदिपुरुष' के टीजर ने लगभग हर सिनेमा प्रशंसक को निराश किया है। अब तेलुगु फिल्मों के एक स्टार ने इसकी आलोचना कर मेकर्स को बताया है कि वे खुद भी इस फिल्म का टीजर देख ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग हिंदी फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर जबसे रिलीज हुआ, तब से लगातार इसकी आलोचना कर रहे हैं। अब साउथ इंडियन फिल्मों के ही एक अन्य स्टार ने फिल्म पर निशाना साधा है और कहा है कि टीजर देखने के बाद वे अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं विष्णु मंचू की, जो 'गायत्री' और 'वोटर' जैसी तेलुगु फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।

किसी ने एनिमेटेड फिल्म की उम्मीद नहीं की थी : मंचू

Latest Videos

दरअसल, विष्णु मंचू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जिन्ना' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान जब उनसे 'आदिपुरुष' पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, "मैं एक तेलुगु शख्स के तौर पर अपना नजरिया साझा करूंगा। हम सभी ने सोचा था कि वे रामायण बना रहे हैं तो यह मेनस्ट्रीम लाइव एक्शन फिल्म होगी। किसी ने भी एनिमेटेड फिल्म की उम्मीद नहीं की थी। यही वजह है कि सभी लोग निराश हो रहे हैं। अगर आपने कहा होता कि यह एनिमेटेड फिल्म होगी और फिर टीजर रिलीज करते तो किसी तरह की ट्रोलिंग नहीं होती।"

'धोखा देंगे तो ऐसा ही रिएक्शन मिलेगा'

विष्णु मंचू ने आगे कहा, "आपको दर्शक तैयार करने हैं। अगर आप दर्शकों को तैयार नहीं करते हैं और धोखा देते हैं तो ऐसा ही रिएक्शन मिलेगा। मैं ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं।" विष्णु मंचू का मानना है कि प्रभास की 'बाहुबली' और ओम राउत की 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' की सफलता के बाद 'आदिपुरुष' को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें थीं। वे कहते हैं, "जब मैं 'बाहुबली' के बाद प्रभास को देख रहा हूं, एक ऐसी फिल्म में जिसे रामायण का सिनेमेटिक अडॉप्शन कहा जा रहा है, एक ऐसे डायरेक्टर के साथ, जिनकी पिछली फिल्म 'तान्हाजी' वाकई बहुत अच्छी थी तो मुझे किसी बड़ी फिल्म की उम्मीद है। जब ये साथ आ रहे हैं तो लोग बड़े की उम्मीद करेंगे। अचानक आप आएं और उन्हें एनीमेशन दिखाएं तो लोग ऐसा ही रिएक्शन देंगे।"

2 अक्टूबर को रिलीज हुआ था फिल्म का टीजर

ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम, सनी सिंह भैया लक्ष्मण, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान लंकेश रावण के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को अयोध्या से रिलीज किया गया था। तभी से लोग लगातार फिल्म के VFX और रावण, हनुमान के किरदारों को लेकर आपत्ति जता रहे हैं। लगभग 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।

21 अक्टूबर को पर्दे पर आ रही 'जिन्ना'

बात विष्णु मंचू की अपकमिंग फिल्म 'जिन्ना' की करें तो यह 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ईशान सुयश के निर्देशन वाली इस फिल्म में पायल राजपूत, सनी लियोनी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

और पढ़ें...

Karwa Chauth पर राहुल वैद्य ने छुए पत्नी दिशा परमार के पैर, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

महीने भर में सुष्मिता सेन के भाई-भाभी की शादीशुदा जिंदगी में फिर तूफ़ान, राजीव सेन ने चारू असोपा को किया ब्लॉक!

Doctor G Movie Review: ना कहानी में दम, ना डायरेक्शन खास, देखने के लिए भी चाहिए कम से कम 18 की उम्र

42 साल की एक्ट्रेस ने खोला बॉलीवुड का काला चट्ठा, बोलीं- इसकी वजह से मैं डिप्रेशन में चली गई थी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग