जिया खान की मां को कोर्ट ने लगाई फटकार तो छलके इस एक्टर के आंसू, बोले- '10 साल से...'

दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में कोर्ट ने जिया की मां को इस केस को जबरन खींचने के लिए फटकार लगाई है। वहीं अब इस मामले पर सूरज पांचोली ने भी अपना दर्द बयां किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने साल 2015 में फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट न्यूकमर के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। हालांकि, इस फिल्म के रिलीज होने के दो साल पहले ही सूरज चर्चा में आ चुके थे। 2013 में उनका नाम एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) के सुसाइड केस में सामने आया था। पुलिस ने जिया के सुसाइड नोट में जिक्र किए गए रिशते के आधार पर सूरज को गिरफ्तार किया था। तब से लेकर अब तक पिछले 9 साल में सूरज की सिर्फ दो ही फिल्में रिलीज हुई है। इतना ही नहीं वे अब तक इस केस से बरी भी नहीं हो पाए हैं। अब इस मामले पर एक बार फिर सूरज का दर्द झलका है। 

बस जल्द खत्म हो जाए मामला
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ई-टाइम्स से बात करते हुए सूरज पांचोली ने कहा कि वे पिछले 10 साल से इस मामले और उन पर लगाए गए झूठे आरोपों से जूझ रहे हैं। वे एक इंसान के तौर पर इन सभी चीजों से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। एक्टर ने कहा, 'सिर्फ मैं ही जानता हूं कि मैंने इस वक्त को कैसे बिताया है। मेरे मन में जिया के परिवार को लेकर बहुत सम्मान है और मैंने हमेशा गरिमा बनाए रखी है। मैं प्रार्थना करता हूं कि मेरे और उनके दोनों के लिए जल्द से जल्द निष्पक्ष सुनवाई हो और ये मामला जल्द खत्म हो’।

Latest Videos

मेरे लड़के को विलेन बनाना ठीक नहीं
सिर्फ सूरज ही नहीं बल्कि इस पूरे मामले पर सूरज की मां जरीना वहाब का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा- 'राबिया (जिया की मां) हमेशा से जानती हैं कि इस मामले में सूरज की कोई गलती नहीं है। जब कभी भी कोर्ट में फैसला सुनाने की बात आती है, तब राबिया देश में नहीं होती हैं। जो जिसकी किस्मत में है वो उसे मिलेगा पर किसी मासूम लड़के को लोगों के बीच विलेन बनाना सही नहीं है।'

कोर्ट ने लगाई जिया की मां को फटकार
बता दें कि यह मामला 2013 से चल रहा है जब 3 जून के दिन एक्ट्रेस जिया खान अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाई गई थीं। जिया के परिवारवालों ने उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक्ट्रेस को सुसाइड करने के लिए मजबूर किया है। जिया की मां राबिया ने तो यह तब दावा किया कि उनकी बेटी का मर्डर किया गया है। हालांकि, इस मामले में सूरज के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। अब हाल ही में कोर्ट ने राबिया खान को फटकार लगाई है। कोर्ट का मानना है कि राबिया आत्महत्या को हत्या साबित करने की कोशिश में मुकदमे में और देरी करने की कोशिश कर रही हैं।

खबरें ये भी...

एयरपोर्ट पर टाइट ब्रालेट में नजर आई यह मॉडल, लोग बोले- 'तुम तो अब बिना कपड़ों के घूमो...'

पूनम पांडे से हुई शाहरुख की बेटी सुहाना की तुलना, एयरपोर्ट लुक देखकर चौंक जाएंगे आप

गुरमीत राम रहीम से लेकर रजनीकांत तक के साथ काम कर चुकी है यह 'स्त्री', गंदी बात करने के लिए है मशहूर

एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, फौजी की पत्नियों को लेकर दिखाए थे 'शर्मनाक सीन'

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे