ग़ुरमीत-देबीना के बाद अब एक और कपल हुआ कोरोना पॉजिटिव, फैन्स ने मांगी ये दुआ

Published : Oct 01, 2020, 02:13 PM IST
ग़ुरमीत-देबीना के बाद अब एक और कपल हुआ कोरोना पॉजिटिव, फैन्स ने मांगी ये दुआ

सार

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। एक के बाद एक कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं। टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक विकास कलंत्री (Vikas Kalantri) और प्रियंका कलंत्री (Priyanka Kalantri) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बारे में जानकारी देते हुए विकास ने लोगों से सावधानी रखने की अपील की है। 

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। एक के बाद एक कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं। टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक विकास कलंत्री (Vikas Kalantri) और प्रियंका कलंत्री (Priyanka Kalantri) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बारे में जानकारी देते हुए विकास ने लोगों से सावधानी रखने की अपील की है। बता दें कि जबसे टीवी शोज की शूटिंग शुरू हुए है, तभी से सेलेब्स के कोरोना पॉजिटिव होने के मामले बढ़ गए हैं। 

 

विकास ने अपने और अपनी पत्नी के कोरोना संक्रमित होने की बात कहते हुए लिखा, मेरी पत्नी प्रियंका और मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हमें कुछ हल्के लक्षण हैं, जिससे हम होम क्वारैंटाइन होकर सावधानी बरत रहे हैं। हमनें खुद को आइसोलेट कर लिया है। वो लोग जो हाल ही में हमसे संपर्क में आए हैं प्लीज अपना ख्याल रखें। वहीं विकास और प्रियंका के फैन सोशल मीडिया पर उनकी जल्द रिकवरी की दुआ मांग रहे हैं।

इससे पहले एक्टर अंश बागरी कुछ दिनों से बीमार थे जिसके बाद उन्होंने अपने फैमिली डॉक्टर से जांच करवाई। कोरोना के लक्षण होने पर डॉक्टर ने उन्हें कोविड 19 टेस्ट करवाने की सलाह दी, जिसकी रिपोर्ट 29 सितम्बर को पॉजिटिव आई है। एक्टर को कमजोरी है और हल्का बुखार भी है। अंश फिलहाल होम क्वारैंटाइन हैं।

वहीं, टीवी इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की कोविड 19 रिपोर्ट 30 सितंबर को पॉजिटिव आई है। गुरमीत 17 सितम्बर को जयपुर से अपनी फिल्म 'द वाइफ' की शूटिंग कर लौटे थे। दोनों डॉक्टर्स की सलाह पर ट्रीटमेंट ले रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?