बीते दिनों में बॉलीवुड के कई स्टार्स कोरोना संक्रमण हुए। रणबीर कपूर (ranbir kapoor), संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali), एक्टर मनोज बाजपेयी (manoj bajpayee) कोरोना की चपेट में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर आशीष विद्यार्थी ( ashish vidyarthi)भी कोरोना का शिकार हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस वक्त दिल्ली स्थित साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं।
मुंबई. कोरोना के केस दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है। मामलों की संख्या में इजाफा होता देख कई राज्यों ने प्रमुख शहरों में लॉकडाउन या रात्रि लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है। एक तरफ व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभिनयान चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ मामलों में उछाल देखा जा रहा है। बीते दिनों में बॉलीवुड के कई स्टार्स कोरोना संक्रमण हुए। रणबीर कपूर (ranbir kapoor), संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali), एक्टर मनोज बाजपेयी (manoj bajpayee) कोरोना की चपेट में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर आशीष विद्यार्थी ( ashish vidyarthi)भी कोरोना का शिकार हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। आशीष ने उन लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है जो इस दौरान उनके टच में आए हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पताल में अपना टेस्ट करवाया था। वे इस वक्त दिल्ली स्थित साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं।
उन्होंने वीडियो में कहा- नमस्कार बंधु, कल थोड़ी-सी हरारत महसूस हुई। कोरोना का टेस्ट करवाया जो कि पॉजिटिव आया। अब मैं दिल्ली के अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हूं। वैसे तो सब ठीक है पर जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आया हो चाहे वो वाराणसी में, दिल्ली में या फिर मुंबई में, वो सभी अपना कोविड-19 का टेस्ट करवा लें। मैं ठीक हूं, असली दुनिया में स्वागत है। अपना ख्याल रखें। इसके अलावा भी आशीष ने अस्पताल से कई वीडियोज शेयर किए हैं जिसमें वह अपने 90 के दशक की कई सारी पुरानी बातें शेयर की हैं।
बता दें कि 9 मार्च को खबर आई कि रणबीर कपूर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इससे पहले उनकी मां नीतू कपूर भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। हालांकि नीतू ने जल्द ही कोरोना को मात दे दी थी। वहीं, मनोज बाजपेयी डिस्पैच फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिसके प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला हैं। मनोज से पहले इसी फिल्म के डायरेक्टर कानू बहल भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में मनोज के कोरोना संक्रमित होने से फिल्म की यूनिट और बाकी कलाकार भी टेंशन में आ गए हैं।
अब तक इन्हें हुआ कोरोना
बॉलीवुड में अब तक कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें बच्चन फैमिली से अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के अलावा अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा वरुण धवन, कृति सेनन, कनिका कपूर, किरण कुमार, जोया मोरानी मोहिना सिंह समेत कई सेलेब्स शामिल हैं। हालांकि ये सभी कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।