Tadap Trailer: जुनूनी इश्क की हद पार करेगी Ahan Shetty-Tara Sutaria की चाहत, ट्रेलर देख खड़े हुए रोगंटे

Published : Oct 27, 2021, 02:22 PM IST
Tadap Trailer: जुनूनी इश्क की हद पार करेगी Ahan Shetty-Tara Sutaria की चाहत, ट्रेलर देख खड़े हुए रोगंटे

सार

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर मिलन लुथारिया  की फिल्म तड़प का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ। फिल्म में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं। एक्शन और रोमांस से भरी ये फिल्म 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मुंबई.  सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का बेटा अहान शेट्टी (Ahan Shetty) बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा है। अहान की डेब्यू फिल्म तड़प (Tadap) है, जिसका ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया। ये फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म आर एक्स 100 का हिंदी रीमेक है। इसमें अहान के साथ तारा सुतारिया (Tara Sutaria) लीड में है। सामने आए ट्रेलर में इश्क का जुनून और हर पार करने वाला प्यार देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में अहान के दो अलग-अलग किरदार देखने को मिल रहे हैं। एक में जहां वे लवर ब्वॉय दिख रहे है तो दूसरे में उनका रोंगटे खड़े करने वाला रोल दिखाई दे रहा है। बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अपने इंस्टाग्राम फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- अहान .. हमने आपको बड़े होते देखा है.. और आज आपकी डेब्यू फिल्म तड़प के माध्यम से आपको सिनेमा की दुनिया से परिचित कराना बहुत खुशी और सम्मान की बात है... आपको आशीर्वाद और शुभकामनाएं।


3 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म तपड़ को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। इसके डायरेक्टर मिलन लुथारिया है। रोमांटिक-एक्शन ड्रामा वाली इस फिल्म इसी साल 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि अहान की जहां ये डेब्यू फिल्म है वहीं, तारा इसके पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और मरजावां में नजर आ चुकी है। हालांकि, दोनों ही फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। अब देखना है कि तपड़ थिएटर्स में क्या कमाल करती है। 


फैन्स कर रहे तारीफ
फिल्म का ट्रेलर देख फैन्स अहान को लेकर क्रेजी नजर आ रहे हैं। एक ने अहान की अदायगी देख कहा- अहान शेट्टी के खून में परफेक्शन और एक्टिंग भरी पड़ी है। एक अन्य ने लिखा- फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन और रोमांस से भरा पड़ा है। एक बोला- फाड़ डाला भाई, कोई बोल नहीं सकता कि ये अहान की पहली फिल्म है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- फिल्म का ट्रेलर देख रोंगटे खड़े हो गए हैं। 

 

ये भी पढ़े -

पिचके गाल, सफेद दाढ़ी और चप्पलों में दिखे Aamir Khan तो बिखरे बाल और इस हालत में नजर आई Malaika Arora

Katrina Kaif और Vicky Kaushal की सगाई-शादी की खबरों के बाद इस एक इशारे ने किया सबकुछ साफ

Pooja Batra Birthday: कभी अक्षय कुमार की वजह से टूटी थी शादी, फिर यूं हार गई इस मुस्लिम एक्टर पर दिल

Anuradha Paudwal Birthday: पहले पति को खोया फिर जवान बेटे की मौत से टूट गई ये सिंगर, 1 फैसले से चौपट हुआ करियर

पीठ की नुमाइश के बाद अब उर्फी जावेद ने पहना ट्रांसपेरेंट टॉप, कपड़े से दिखी ब्रा तो लोग बोले- रहम करो मैडम

Jab We Met@14: प्यार में होशो हवास खो बैठी करीना ने जब बर्बाद कर दिया था इस एक्टर का करियर, किया था ये काम

ढीली-ढाली पैंट और बिना मेकअप का चेहरा मास्क में छुपाती दिखी करीना कपूर, पति-बेटे संग यहां आई नजर

रवीना टंडन तप रही थी बुखार में और सह रही थी पीरियड्स का दर्द, फिर भी न चाहते हुए करना पड़ा ये काम

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?