
मुंबई. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का बेटा अहान शेट्टी (Ahan Shetty) बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा है। अहान की डेब्यू फिल्म तड़प (Tadap) है, जिसका ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया। ये फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म आर एक्स 100 का हिंदी रीमेक है। इसमें अहान के साथ तारा सुतारिया (Tara Sutaria) लीड में है। सामने आए ट्रेलर में इश्क का जुनून और हर पार करने वाला प्यार देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में अहान के दो अलग-अलग किरदार देखने को मिल रहे हैं। एक में जहां वे लवर ब्वॉय दिख रहे है तो दूसरे में उनका रोंगटे खड़े करने वाला रोल दिखाई दे रहा है। बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अपने इंस्टाग्राम फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- अहान .. हमने आपको बड़े होते देखा है.. और आज आपकी डेब्यू फिल्म तड़प के माध्यम से आपको सिनेमा की दुनिया से परिचित कराना बहुत खुशी और सम्मान की बात है... आपको आशीर्वाद और शुभकामनाएं।
3 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म तपड़ को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। इसके डायरेक्टर मिलन लुथारिया है। रोमांटिक-एक्शन ड्रामा वाली इस फिल्म इसी साल 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि अहान की जहां ये डेब्यू फिल्म है वहीं, तारा इसके पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और मरजावां में नजर आ चुकी है। हालांकि, दोनों ही फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। अब देखना है कि तपड़ थिएटर्स में क्या कमाल करती है।
फैन्स कर रहे तारीफ
फिल्म का ट्रेलर देख फैन्स अहान को लेकर क्रेजी नजर आ रहे हैं। एक ने अहान की अदायगी देख कहा- अहान शेट्टी के खून में परफेक्शन और एक्टिंग भरी पड़ी है। एक अन्य ने लिखा- फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन और रोमांस से भरा पड़ा है। एक बोला- फाड़ डाला भाई, कोई बोल नहीं सकता कि ये अहान की पहली फिल्म है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- फिल्म का ट्रेलर देख रोंगटे खड़े हो गए हैं।
ये भी पढ़े -
Katrina Kaif और Vicky Kaushal की सगाई-शादी की खबरों के बाद इस एक इशारे ने किया सबकुछ साफ
Pooja Batra Birthday: कभी अक्षय कुमार की वजह से टूटी थी शादी, फिर यूं हार गई इस मुस्लिम एक्टर पर दिल
ढीली-ढाली पैंट और बिना मेकअप का चेहरा मास्क में छुपाती दिखी करीना कपूर, पति-बेटे संग यहां आई नजर
रवीना टंडन तप रही थी बुखार में और सह रही थी पीरियड्स का दर्द, फिर भी न चाहते हुए करना पड़ा ये काम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।