
मुंबई. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में शामिल होने के लिए बेटी आराध्या और पति अभिषेक बच्चन के साथ फ्रांस पहुंच चुकी हैं। इस बीच एक्ट्रेस की कुछ ग्लैमरस फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो उनके कान्स के रेड कार्पेट के अपीयरेंस की बताई जा रही हैं। हालांकि, इन तस्वीरों की सच्चाई कुछ और ही है।
क्या है तस्वीरों में और क्या है दावा?
वायरल तस्वीरों में ईश्वर्या राय खूबसूरत गाउन में पोज देती नजर आ रही हैं। इनके साथ दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए फाल्गुनी शेन का पीकॉक गाउन पहना है और वे बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं। इन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी की फोटोज बताया जा रहा है।
क्या है ऐश्वर्या की इन तस्वीरों की सच्चाई?
जब इन तस्वीरों की पड़ताल की गई तो ये कान्स की बजाय उनके एक पुराने फोटोशूट की निकलीं, जो उन्होंने 2019 में एक मैगजीन के लिए कराया था। फोटोशूट के लिए ऐश्वर्या ने तीन अलग-अलग तरह के कॉस्टयूम और लुक कैरी किए थे। पहले लुक के लिए उन्होंने फाल्गुनी शेन का पीकॉक गाउन पहना था, जबकि दूसरे लुक में वे रेड कलर का थ्री लेयर्स फेदर डिटेलिंग गाउन में नज़र आई थीं। तीसरे लुक के लिए ऐश्वर्या ने क्रीम कलर का खूबसूरत आउटफिट पहना था। उनका यह फोटोशूट सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था।
2002 से कान्स फिल्म फेस्टिवल में जा रहीं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय ने 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार हिस्सा लिया था। वे वहां संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' के प्रीमियर के लिए पहुंची थीं। उनके साथ फिल्म के मुख्य एक्टर शाहरुख़ खान को भी रेड कार्पेट पर देखा गया था। इसके बाद से ऐश्वर्या हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होती आ रही हैं। हालांकि, 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के कारण कान्स फिल्म फेस्टिवल हो नहीं सका।
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ 'फन्ने खां' में नज़र आईं ऐश्वर्या राय की अगली फिल्म 'पोंनियिन सेल्वन' है, जिसका निर्देशन मणि रत्नम कर रहे हैं। फिल्म में ऐश्वर्या के साथ विक्रम, जयम राठी और कृति की भी अहम भूमिका होगी।
और पढ़ें...
Cannes Film Festival को लेकर सामने आया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बयान, जानिए क्या कहा?
Cannes के रेड कार्पेट पर व्हाइट वन शोल्डर गाउन में उर्वशी रौतेला ने लूटी महफ़िल, वायरल हो रहीं PHOTOS
Shocking : 6 दिन में हो गई तीन खूबसूरत एक्ट्रेस की मौत, 20 से 22 साल के बीच थी सभी की उम्र
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।