Panama Papers Case:पनामा पेपर्स में आखिर क्यों आया बच्चन फैमिली का नाम, Amitabh Bachchan को भी मिल सकता है समन

पनामा पेपर्स केस (Panama Papers Case) में बच्चन फैमिली (Bachchan Family) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सोमवार 20 दिसंबर को बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को दिल्ली स्थित ED (प्रवर्तन निदेशालय) ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 

मुंबई। पनामा पेपर्स केस (Panama Papers Case) में बच्चन फैमिली (Bachchan Family) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सोमवार 20 दिसंबर को बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को दिल्ली स्थित ED (प्रवर्तन निदेशालय) ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सूत्रों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पहले से ही ऐश्वर्या से पूछे जाने वाले सवालों की सूची तैयार कर रखी है। बता दें कि पनामा पेपर्स केस में भारत के 500 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी। इनमें पॉलिटिशियन, एक्टर्स, खिलाड़ी और बिजनेसमैन के नाम शामिल हैं। इन सभी पर टैक्स गड़बड़ी के आरोप हैं। 

आखिर क्यों आया बच्चन फैमिली का नाम : 
पनामा पेपर्स लीक मामले (Panama Papers Leak Case) में आखिर बच्चन फैमिली का  नाम क्यों सामने आया? दरअसल, 2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स दस्तावेज लीक हुए थे। इसमें भारत समेत दुनियाभर की कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल थे। इस मामले में भारत से बच्चन फैमिली का नाम भी सामने आया था। रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को 4 कंपनियों का डायरेक्टर बनाया गया था। इनमें से तीन बहामास में थीं, जबकि एक वर्जिन आइलैंड्स में थी। इन कंपनियों को 28 साल पहले यानी 1993 में बनाया गया। इन कंपनियों की कुल पूंजी 5 हजार से 50 हजार डॉलर के बीच थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2005 में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को पहले इनमें से एक कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त गया था। बाद में उन्हें कंपनी का शेयर होल्डर बना दिया गया। कंपनी का नाम अमिक पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड था, जिसका मुख्यालय वर्जिन आइलैंड्स में था। ऐश्वर्या के अलावा उनके पेरेंट्स और भाई आदित्य राय (Aditya Rai) भी इसमें उनके पार्टनर थे। हालांकि, 2008 में यह कंपनी बंद हो गई थी।

Latest Videos

अमिताभ बच्चन को भी मिल सकता है नोटिस : 
पनामा पेपर्स मामले में करीब महीनेभर पहले ही अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी पूछताछ के लिए ED के दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कुछ डॉक्यूमेंट्स भी ED अधिकारियों को सौंपे थे। ED के सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पूछताछ के लिए जल्द ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी समन भेजा जा सकता है। 

ये भी पढ़ें-
Panama Papers Leak मामले में ऐश्वर्या को ईडी का समन, अभिषेक से भी हो चुकी है पूछताछ

मौसी बनना चाहती है काजल अग्रवाल की बहन, इस वजह से चाहती हैं कि जल्द मां बने बड़ी बहन


Roundup 2021 : Flight से The Bigg Bull तक, 2021 में ओटीटी पर खूब पसंद की गईं ये 10 फिल्में

Round Up 2021: किसी ने गुपचुप तो किसी ने की डेस्टिनेशन वेडिंग, इस साल 10 TV स्टार्स ने रचाई शादी

शादी के बाद अपना पहला बर्थडे मना रहीं Ankita Lokhande, कभी ब्वॉयफ्रेंड के लिए दांव पर लगा दिया था करियर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान