Runway 34 Trailer: रोंगटे खड़े करने वाला है Ajay Devgn की फिल्म का ट्रेलर, चौंकाने वाला होगा सस्पेंस

Published : Mar 21, 2022, 04:15 PM IST
Runway 34 Trailer: रोंगटे खड़े करने वाला है Ajay Devgn की फिल्म का ट्रेलर, चौंकाने वाला होगा सस्पेंस

सार

मोस्ट अवेटेड फिल्म रनवे 34 का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट मे हिस्सा लिया।

मुंबई. अजय देवगन (Ajay Devgn) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म रनवे 34 (Runway 34) का ट्रेलर आखिरकार सामने आ ही गया। ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म से जुड़ी सबसे हैरत में डालने वाली बात यह है कि इस फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस के साथ -साथ डायरेक्ट भी किया है। इस फिल्म के जरिए अजय बतौर डायरेक्टर डेब्यू भी कर रहे हैं। सामने आए ट्रेलर में जिस तरह से फिल्म के सीन्स को दिखाया गया है वे वाकई शानदार है। ट्रेलर में दिखाया है कि कैसे पायलट बने अजय देवगन जो कैप्टन विक्रांत खन्ना का रोल प्ले कर रहे हैं, कैसे पूरे हादसे को संभालते है। और आपको बता दें कि ये हादसा जमीन पर नहीं बल्कि 35 हजार फीट ऊपर होता है। बता दें कि खराब मौसम की वजह से फ्लाइट उड़ाने में परेशानी होती है और इसमें बैठे पेसेंजर की जान पर बन आ जाती है। 


3 मिनट 17 सेंकड का ट्रेलर
3 मिनट 17 सेकंड के फिल्म रनवे के ट्रेलर में एक ओर जहां अजय देवगन का एकदम डिफरेंट मूड देखने को मिल रहा है वहीं अमिताभ बच्चन का स्टाइल फैन्स को भा गया। बिग बी को जब रनवे पर स्टाइलिश अंदाज में चलते दिखाया तो उन्हें देखते ही फैन्स क्रेजी हो गए। सूट-बूट में बिग बी स्टाइल के मामले में अजय देवगन को भी मात देते नजर आ रहे हैं। फिल्म में अमिताभ एक वकील का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, अंगिरा धर, बोनम ईरानी और आकांक्षा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। अमिताभ ने फिल्म का ट्रेलर ट्विटर पर भी शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- हर सेकंड का महत्व होता है। प्राउड के साथ पेश है अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी फिल्म रनवे 34 का ट्रेलर। हम टेक-ऑफ के लिए तैयार हैं। #Runway34Trailer। वहीं, अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर किया है। 


कुछ ऐसी है रनवे 34 की कहानी
जैसा की आपको बताया है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी 2015 में जेट एयरवेज की दोहा-कोच्चि उड़ान से जुड़ी है। खराब मौसम और धूंध की वजह से पायलट को प्लेन चलाने में काफी परेशिनियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं मुश्किलों के बावजूद पायलट करीब 150 पेसेंजर्स की जान को जोखिम में डालकर प्लेन को लैंड करा देता है। इसके बाद शुरू होता है थ्रिलर और सस्पेंस का खेल। आखिर क्यों पायलट इस का फैसला लेता है, उसके इस फैसले का क्या असर होता है, उसके साथ क्या सलूक किया जाता, ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। आपको बता दें कि ये फिल्म इसी साल 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

 

ये भी पढ़ें
करीना कपूर के चेहरे को ये क्या हो गया, दिखे लाल-लाल चकत्ते; बहन करिश्मा ने शेयर की फोटो तो लोग पूछ रहे सवाल

हद है इतनी जल्दी में थी Kareena Kapoor कि बाथरोब पहने ही घर निकली बाहर, बिना मेकअप और चप्पलों में आई नजर

जब 36 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग Rani Mukerji ने किया था Kiss सीन, ये देख हर कोई रह गया था हैरान

आखिर क्यों पति को आए दिन गालियां देती हैं रानी मुखर्जी, 4 साल पहले एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह

Priyanka Chopra के कलेक्शन से देखें उनकी ये सिजलिंग बिकिनी फोटोज, सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका

भोजपुरी फिल्मों में ऐसे होती है रोमांटिक सीन की शूटिंग, कई बार शर्म से पानी पानी हो जाती हैं एक्ट्रेस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!
Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा