
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म थैंक गॉड (Thank God) के निर्माताओं ने हाल ही में अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था। दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने के बाद, थैंक गॉड का एक नया दिवाली ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। पहले ट्रेलर में हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की एक दुर्घटना में मौत और अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ मुलाकात की एक झलक देखने को मिली थी, जो चित्रगुप्त की भूमिका निभा रहे हैं। आईए जानते हैं नए दिवाली ट्रेलर में क्या दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन द्वारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक गेम खेलने से होती है और सिद्धार्थ द्वारा किए गए कुछ पापों की एक झलक दिखाई जाती है। इस दौरान अजय, सिद्धार्थ को सबक सिखाते भी नजर आए। ट्रेलर में कुछ हिस्से काफी मजेदार भी हैं। सामने आए नए ट्रेलर को देखकर एक बार फिर फैन्स एक्साइटेड नजर आ रहे है।
फंतासी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है थैंक गॉड
थैंक गॉड एक फंतासी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन इंदर कुमार ने किया है। टी सीरीज और मारुति इंटरनेशनल द्वारा निर्मित ये फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सिद्धार्थ और अजय की थैंक गॉड की भिड़ंत बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म राम सेतु से होगी। बता दें कि हाल ही में राम सेतु का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया था।
थैंक गॉड के ट्रेलर की तारीफ
फिल्म का नया ट्रेलर देखकर फैन्स एक बार फिर एक्साइटेड नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर के वायरल होने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ये दिवाली थैंक गॉड वाली। एक अन्य ने लिखा- जब एक जोक पर बार-बार हंस नहीं सकते, तो एक गम पर बार-बार रोते क्यूं हो मेरे दोस्त.. क्या डायलॉग है। एक ने कमेंट किया -डायलॉग तुम भगवान को तो माने हो पर भगवान की एक नहीं माने.. बस कमाल का है। एक बोला- ये है बॉलीवुड क्लासिक, जो हमें वाकई में चाहिए। एक ने लिखा- अजय देवगन + सिद्धार्थ मल्होत्रा + दीपावली = ब्लॉकबस्टर। एक ने सिद्धार्थ की तारीफ करते हुए लिखा- अगले स्तर पर जा रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा शेरशाह के बाद ब्लॉकबस्टर। एक बोला- ओह माय गॉड इतनी उम्मीद नहीं की थी फिल्म से.लेकिन अब इस फिल्म के लिए मेरी उम्मीदों का स्तर ऊंचा है।
ये भी पढ़ें
TOP 5 FILM जिसने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर कमाए 3639 Cr, बॉलीवुड की 1 मूवी, लिस्ट से तीनों खान गायब
बॉलीवुड नहीं साउथ BOX OFFICE पर चमकी पूजा हेगड़े, दी इतनी HIT, 3 की कमाई में बन जाए 8 KGF 2
75 करोड़ की Ram Setu के लिए अक्षय कुमार ने वसूली इतनी फीस, जैकलीन-नुरसत की रकम सुन होंगे शॉक्ड
8 PHOTOS: आमिर खान ने छुपाया मुंह, सलमान की हीरोइन ने दिखाया जमकर स्वैग
ट्विस्ट-टर्न्स के कारण लड़ाई-झगड़े पर उतरी TV की ये ऑनस्क्रीन जोड़ियां, चकराया दर्शकों का माथा
सबसे ज्यादा कमाने वाली अक्षय कुमार की 10 लो बजट मूवी, 2 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।