
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वे मुंबई में फिल्म की टीम के साथ प्रमोशन तो कर ही रहे है साथ ही अपने इंस्टाग्राम पर भी मूवी से जुड़ी ढेर सारी जानकारियां रोज शेयर कर रहे हैं। अभी कुछ मिनट पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा- केस री-ओपन हुआ नहीं इनका इन्वेस्टिगेशन शुरू.. #Drishyam2 @shivaaji_satam #DayanandShetty #AdityaSrivastav. दरअसल, शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल सीआईडी (CID) की टीम दृश्यम 2 में केस की तहकीकात करती नजर आ रही है। वीडियो में एसीपी प्रद्युमन, दया और अभिजीत केस को लेकर गहरी सोच में नजर आ रह हैं।
18 नवंबर को रिलीज हो रही दृश्यम 2
आपको बता दें कि अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म दृश्यम 2 इसी महीने की 18 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अजय के साथ तब्बू, श्रिया सरन, ईशिता दत्ता, अक्षय खन्ना और रजत कपूर लीड रोल में है। फिल्म की स्टारकास्ट इन दिनों प्रमोशन में बिजी है। अजय भी फिल्म के प्रमोशन में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ ही वे इंस्टाग्राम पर भी फिल्म से जुड़ी बातें शेयर कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था। ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा था। इस फिल्म के जरिए एक बार फिर अजय 2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था, याद दिलाने की कोशिश करेंगे। फिल्म में इस बार तब्बू नहीं बल्कि अक्षय खन्ना केस की छानबिन करते नजर आएंगे।
अजय देवगन की 2 हिट 2 फ्लॉप
अजय देवगन के लिए ये साल ठीक-ठाक ही रहा। इस साल उनकी 4 फिल्में गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, रनवे 34 और थैंक गॉड रिलीज हुई। इनमें से उनकी फिल्में गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर हिट रही। इन दोनों ही फिल्मों में उनका कैमियो था। वहीं, उनकी लीड रोल वाली फिल्म रनवे 34 और थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। अब उनकी सारी उम्मीदें दृश्यम 2 पर टिकी हुई हैं।
ये भी पढ़ें
भारत की इन 10 फिल्मों का बजट हिला देगा माथा, TOP पर इस FLOP हीरो की मूवी, जानें कौन-कौन लिस्ट में
सिर्फ 1 रोल के लिए हद से गुजरे ये 8 स्टार, बढ़ाया इतने Kg वजन, सलमान खान ने जो किया उसके आगे सब फेल
1900 Cr की फिल्म कहीं BOX OFFICE पर बिगाड़ ना दे मेकर्स का गणित, मूवी रिलीज से पहले फूले हाथ-पांव
करोड़ों में है इन 9 फिल्मों का VFX बजट, TOP लिस्ट में है ये 2 धांसू मूवी, जानें बाकियों का खर्चा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।