सलमान-शाहरुख की तरह FLOP अक्षय कुमार भी अब कैमियो रोल में, इस एक्टर संग एक्शन करते आएंगे नजर

Published : Nov 11, 2022, 08:42 AM ISTUpdated : Nov 11, 2022, 08:59 AM IST
सलमान-शाहरुख की तरह FLOP अक्षय कुमार भी अब कैमियो रोल में, इस एक्टर संग एक्शन करते आएंगे नजर

सार

अक्षय कुमार के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा। उनकी चारों फिल्में  फ्लॉप साबित हुई। इसी बीच खबर आ रही है कि वे एक फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की तरह अब वे भी एक फिल्म कैमियो करते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि अक्षय, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म एन एक्शन हीरो (An Action Hero) में कैमियो कर रहे है। आपको बता दें कि यह पहला मौका जब अक्षय-आयुष्मान एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। कहा जा रहा है कि अक्षय ने अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है। 


फिल्म में होगा अक्षय कुमार का खास रोल
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय कुमार की गिनती एक्शन हीरो में की जाती है। उन्हें कई फिल्मों में जबरदस्त एक्शन करते भी देखा जा चुका है। फैन्स भी उनके एक्सन्स के दीवाने हैं। वहीं, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो आयुष्मान खुराना की फिल्म में भी अक्षय धांसू एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म में उनका खास रोल होगा जो आयुष्मान के किरदार में बदलाव लाएगा। कहा जा रहा है उन्होंने अपने पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है। आपको बता दें कि सलमान खान और शाहरुख खान भी एक-दूसरे की फिल्म में कैमियो कर रहे हैं। सलमान जहां शाहरुख की पठान में कैमियो कर रहे है तो शाहरुख भी सलमान की फिल्म टाइगर 3 कैमियो करते नजर आएंगे। ये दोनों ही फिल्में 2023 में रिलीज होगी। 


आयुष्मान खुराना का सामने आया First Look
हाल ही में फिल्म एन एक्शन हीरो से आयुष्मान खुराना का पहला लुक सामने आया था। सामने लाए लुक में हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म को आनंद एल राय  और अनिरुद्ध अय्यर ने डायरेक्ट किया है और भूषण कुमार-कृष्ण कुमार इसके प्रोड्यूसर है। फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, बात आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की करें तो वे मोस्ट अवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ अन्नू कपूर, परेश रावल, अनन्या पांडे, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, राजपाल यादव लीड रोल में है। ये फिल्म 29 जून 2023 को रिलीज होगी। 

 

ये भी पढ़ें
भारत की इन 10 फिल्मों का बजट हिला देगा माथा, TOP पर इस FLOP हीरो की मूवी, जानें कौन-कौन लिस्ट में

सिर्फ 1 रोल के लिए हद से गुजरे ये 8 स्टार, बढ़ाया इतने Kg वजन, सलमान खान ने जो किया उसके आगे सब फेल

1900 Cr की फिल्म कहीं BOX OFFICE पर बिगाड़ ना दे मेकर्स का गणित, मूवी रिलीज से पहले फूले हाथ-पांव

करोड़ों में है इन 9 फिल्मों का VFX बजट, TOP लिस्ट में है ये 2 धांसू मूवी, जानें बाकियों का खर्चा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा