क्या अजय देवगन की 'मैदान' के मेकर्स को सता रहा RRR का डर? रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की घोषणा की

Published : Jan 27, 2021, 05:00 PM IST
क्या अजय देवगन की 'मैदान' के मेकर्स को सता रहा RRR का डर? रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की घोषणा की

सार

कोरोना महामारी की वजह से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा। साल 2020 के पहले 3 महीने छोड़ दें तो पूरे साल कोई भी बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं की गई। साल 2021 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बहुत-सी उम्मीदें हैं। 

मुंबई. कोरोना महामारी की वजह से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा। साल 2020 के पहले 3 महीने छोड़ दें तो पूरे साल कोई भी बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं की गई। साल 2021 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बहुत-सी उम्मीदें हैं। इस साल की शुरुआत 'मास्टर' (Master) और 'क्रैक' (Krack) जैसी फिल्मों की वजह से धमाकेदार हुई है। इसके साथ ही इस साल रिलीज होने वाली ढेरों फिल्में हैं। कइयों का तो आपस में क्लैश भी हो रहा है। उसमें से 'RRR' और अजय देवगन की 'मैदान' भी है, लेकिन 'मैदान' के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की घोषणा की है। क्या अपनी फिल्म से डर गए अजय देवगन...

अजय देवगन स्टारर फिल्म 'मैदान' की रिलीज को लेकर पहले कहा जा रहा था कि इसे मेकर्स 15 अक्टूबर के दिन रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में अब 'ट्रिपल आर' और 'मैदान' के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। यूं तो इस क्लैश से अजय देवगन को खास परेशानी नहीं होती, लेकिन वो इस कारण परेशान हैं क्योंकि इन दोनों ही फिल्मों में वो अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।

 

ट्रेड एक्सपर्ट ने किया ट्वीट 

इंडस्ट्री के जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल ने ट्वीट किया और उन्होंने उसमें लिखा कि 'अजय देवगन की 'मैदान' की रिलीज डेट में बदलाव किया जाएगा, ताकि 'ट्रिपल आर' के साथ क्लैश रोका जा सके।' सुमित कडेल ने भले ही ट्वीट में 'मैदान' की रिलीज डेट बदलने की बात कही हो, लेकिन हम आपको बता दें कि 'मैदान' के निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'वो अपनी फिल्म की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं करेंगे।'

यह भी पढ़ें: तांडव के मेकर्स को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देने से किया इनकार, SC ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का दिया निर्देश

यह भी पढ़ें: आखिर बचपन में 85 साल के धर्मेंद्र के बेटे को क्यों कहा जाता था 'बहन जी'? जान लें वजह

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Mardaani 3 Trailer Release: महिला विलेन से आमने-सामने भिड़ेंगी रानी मुखर्जी
मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट