कंगना रनोट ने किसानों की ट्रैक्टर रैली पर साधा निशाना, खरी-खोटी सुनाते हुए बोली- आज तो शर्म करो

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली है। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। अब कंगना रनोट ने किसानों की ट्रैक्टर रैली पर जमकर निशाना साधा है। कंगना ने लिखा- झंड बनकर रह गए हैं, अनपढ़, गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी हो या अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाकर बीच आंगन में शराब पीकर नंगे होकर सो जाना। वही हाल हो गया है इस गंवार देश का। शर्म कर लो आज।

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2021 11:31 AM IST / Updated: Jan 27 2021, 07:13 PM IST

मुंबई. किसानों ने गणतंत्र दिवस (republic day) के मौके पर कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली है। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। अब कंगना रनोट (kangana ranaut) ने किसानों की ट्रैक्टर रैली पर जमकर निशाना साधा है। कंगना ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर भड़ास निकाली और किसानों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। दरअसल, एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें किसानों और पुलिस के बीच झड़प दिखाई दे रही हैं। इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कंगना ने लिखा- झंड बनकर रह गए हैं, अनपढ़, गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी हो या अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाकर बीच आंगन में शराब पीकर नंगे होकर सो जाना। वही हाल हो गया है इस गंवार देश का। शर्म कर लो आज।

kangana ranaut reveal as she called farmers terrorist Six brands cancelled  contracts with her | Kangana Ranaut को 6 ब्रांड से धोना पड़ा हाथ, एक्ट्रेस  ने किया वजह का खुलासा | Hindi News, बॉलीवुड
बता दें कि  किसान रैली दिल्ली के आईटीओ और फिर लालकिला तक पहुंच गई। लालकिले के अंदर जाकर भी हंगामा किया। किसानों ने अपने संगठन का झंडा फहराया। इससे पहले पुलिस ने दावा किया था कि दिल्ली आने वाले सभी बॉर्डर सील है, लेकिन किसानों का आंदोलन काबू से बाहर हो गया। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक गाजीपुर बॉर्डर के पास किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं। 


किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस (republic day) के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले दागे और कई जगह वह लाठियां चार्ज करती हुई भी नजर आईं। किसानों पर लिए पुलिस के एक्शन को लेकर बॉलीवुड ने विरोध किया। 

किसान आंदोलन से जुड़ी ये भी खबरें पढ़ें...

1) किसान आंदोलन: टिकैत और योगेंद्र यादव पर FIR, 200 उपद्रवी अरेस्ट, कैंसल हो सकता है संसद मार्च 

2) खून देखकर भी नहीं रुके किसान बरसाते रहे लाठियां, सुनिए लाल किले में घायल हुए पुलिसकर्मी की आपबीती

3) दिल्ली में किसानों के बवाल के बाद की 10 वीभत्स तस्वीरें, कैसे लाल किले में तोड़फोड़ कर उखाड़ डाले CCTV तक

4) कौन है दीप सिद्धू जिसे लेकर मचा है देश में बवाल?

5) राकेश टिकैत के वायरल वीडियो में मिला हिंसा का सबूत, नेता ने कहा- लाठी डंडे साथ रखियो

6) गिड़िगिड़ाते जवानों को पीटते किसानः जान बचाने लाल किले की दीवार से 20 फीट नीचे कूदे पुलिसकर्मी

7) Video: लाल किले पर क्यों और किसने फहराया केसरी झंडा? सुनिए हिंसा के मास्टर माइंड ने क्या कहा

8) दंगे की भयंकर तस्वीर, पहले बस पलटने की कोशिश की, सफल नहीं हुए तो ट्रैक्टर से मारी टक्कर

9) Video: किसानों की खुलेआम गुंडागर्दी, महिला पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा... सरेआम की पिटाई

10) खतरनाक स्तर पर किसान आंदोलन, पुलिस हुई पस्त, दिल्ली हुई तहस नहस, रौंगटे खड़े करने वाले Video

Share this article
click me!