Tribhanga Trailer Out : रुला देगी मां के साथ उलझे बेटी के रिश्तों की इमोशनल कहानी

Published : Jan 04, 2021, 04:40 PM IST
Tribhanga Trailer Out : रुला देगी मां के साथ उलझे बेटी के रिश्तों की इमोशनल कहानी

सार

काजोल (kajol) की अपकमिंग फिल्म त्रिभंगा (tribhaga) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर इमोशन से भरा हुआ है। फिल्म मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में काजोल अपनी मां से नफरत करती हैं और काजोल का मां कोमा में चली जाती हैं। फिर कुछ ऐसा होता है कि काजोल फिर से अपनी मां के साथ रिश्ता बनाने की कोशिश करती हैं। यह फिल्म 15 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और ये काजोल की ओटीटी पर डेब्यू फिल्म है। फिल्म का निर्देशन काजोल के पति अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस ने किया है। 

मुंबई. काजोल (kajol) की अपकमिंग फिल्म त्रिभंगा (tribhaga) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर इमोशन से भरा हुआ है। फिल्म मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में काजोल अपनी मां से नफरत करती हैं और काजोल का मां कोमा में चली जाती हैं। फिर कुछ ऐसा होता है कि काजोल फिर से अपनी मां के साथ रिश्ता बनाने की कोशिश करती हैं। यह फिल्म एक महिला प्रधान फिल्म है और इसमें तीन एक्ट्रेस किरदार निभा रही हैं। तीनों लीड एक्ट्रेसेस नके अपने-अपने सपने हैं और अलग जिंदगी जीने का ढंग है। इनके बीच कुछ मतभेद भी हैं और इसी के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी है। 


यह फिल्म 15 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और ये काजोल की ओटीटी पर डेब्यू फिल्म है। फिल्म का निर्देशन काजोल के पति अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस ने किया है। फिल्म की कहानी एक्ट्रेस रेणुका शहाने ने लिखी है और फिल्म का निर्देशन भी वही कर रही हैं। काजोल के अलावा इस फिल्म में तन्वी आजमी और मिथिला पालकर भी लीड रोल में है। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड