Rudra The Edge of Darkness Review: छा गए Ajay Devgn, फिर कमजोर कड़ी साबित हुई Dharmendra की बेटी

अजय देवगन की ओटीटी डेब्यू वाली वेब सीरीज रुद्र द ऐज ऑफ डार्कनेस शुक्रवार को रिलीज हुई। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस पूरी सीरीज में अजय छाए रहे। फैन्स  ने कहा- सीरीज इतनी शानदार है कि देखकर दिमाग घूम गया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2022 6:24 AM IST

मुंबई. अजय देवगन (Ajay Devgn) की ओटीटी डेब्यू वाली वेब सीरीज रुद्र द ऐज ऑफ डार्कनेस (Rudra The Age Of Darkness) शुक्रवार को रिलीज हुई। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस पूरी सीरीज में अजय देवगन छाए रहे। रुद्रा ब्रिटिश शो लूथर का हिंदी ए़डेप्टेशन है, जिसमें इदरिस एल्बा स्टार थे। इस क्राइम शो लूथर को यूके में तो काफी पसंद किया गया था। इस सीरीज को फरारी की सवारी और वेंटरलेटर जैसी फिल्मों के डायरेक्टर राजेश मापुस्कर ने डायरेक्ट किया है। इस वेब सीरीज में रुद्रा यानी अजय देवगन एक जबरदस्त पुलिसवाले का रोल प्ले कर रहे हैं। बड़े से बड़ा और मुश्किल केस निपटाने के लिए वो सबसे बेहतर है क्योंकि वो क्रिमिनल्स को पकड़ने और सबक सिखाने के लिए कानून तोड़ने से हिचकिचाते नही हैं। हालांकि, सीरीज में दिखाया कि उनका ऐसा करने से इसका खामियाजा डिपार्टमेंट तो भुगतता ही है साथ ही इससे उनकी पर्सनल लाइफ भी प्रभावित होती है। 


क्या खास है वेब सीरीज में
इस वेब सीरीज में अजय देवगन है तो जाहिर है एक्शन, ड्रामा और मसाला देखने को मिला। उन्होंने अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। इस सीरीज में अजय को जितनी स्क्रीन मिली है उतनी अन्य स्टार्स को नहीं मिली है। सपोर्टिंग कास्ट अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, मिलिंद गुनाजी और आशीष विद्यार्थी जब-जब स्क्रीन पर आए हैं अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया। राशी खन्ना ने भी अपना किरदार अच्छा निभाया है। सीरीज की सिनेमेटोग्राफी और विजुअल कमाल के हैं, ये सीरीज मुंबई बेस्ड है। वेब सीरीज के कुछ कमाल के सीन्स भी हैं। वहीं, सीरीज में मसाला डालने के लिए मेकर्स कुछ ज्यादा ही एडवांस नजर आए। उन्होंने दिखाया कि रुद्रा की पत्नी ईशा देओल उसे छोड़े या तलाक दिए बगैर गैर-मर्द के साथ लिव-इन में रह रही है। 


क्या रही कमी
रुद्रा को भी लूथर की तरह एपिसोड में बांटा गया है लेकिन ये ऑरिजनल शो की फील नहीं दे पाई। लूथर में एक केस को सॉल्व करने के लिए 2 से 3 एपिसोड दिखाए गए थे जबकि रुद्रा में एक एपिसोड में ही पूरा केस सॉल्व होते दिखाया गया। कई जगह स्क्रीनप्ले और कैरेक्टर ढीले पड़ते दिखे। राशी खन्ना जो सेकेंड लीड रोल में है कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। कई जगह एडिटिंग की भी कमी नजर आई। पूरी सीरीज में एक कैरेक्टर ने निशान किया और वो है ईशा देओल। सीरीज में उनके लिए करने को ज्यादा कुछ नहीं था। जिस डार्कनेस की बात रुद्र की टैग लाइन में गई है, वो आखिरी के दो एपिसोड में नजर आती है।


- अजय देवगन की वेब सीरीज देखने के बाद फैन्स ने भी अपने रिव्यू दिए है। ज्यादातर वे सीरीज की जमकर तारीफ की है। कुछ का कहना है कि अजय देवगन ने आग लगा दी। एक ने लिखा- सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार नहीं कर सकता। एक अन्य ने लिखा- अजय देवगन ने अपने OTT डेब्यू में आग लगा दी है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- सीरीज इतनी शानदार है कि देखकर दिमाग घूम गया। 

 

ये भी पढ़ें
Jhund Review: फुटबाल के साथ दिखाया जिंदगी में कुछ कर गुजरने का जज्बा, एक बार फिर छा गए Amitabh Bachchan

आखिर किस दर्द को दिल में छुपाए बैठी थी Sushmita Sen, जिसका खुलासा करने में लगे इतने साल, बताया खौफनाक सच

Kareena Kapoor के दादा का खानदान ही नहीं इस फैमिली ने भी दिए बॉलीवुड को स्टार्स, अब ये बेटी कर रही डेब्यू

पत्नी और 2 बच्चों के साथ करोड़ों के इस आलीशान घर में रहते हैं Pushpa स्टार Allu Arjun, अंदर से दिखता है ऐसा

आखिर कौन हैं Gurfateh pirzada जो Anil Kapoor की भतीजी Shanaya संग करेंगे रोमांस, इस हीरोइन का भाई है एक्टर

बेहद बोल्ड और ग्लैमरस है Anil Kapoor की भतीजी, Karan Johar की इस फिल्म से करने जा रही डेब्यू

Share this article
click me!