Bachchan Pandey का पहला गाना इस दिन होगा रिलीज, फिर देखने मिलेगा Akshay Kumar का खूंखार रूप

Published : Feb 23, 2022, 02:00 PM IST
Bachchan Pandey का पहला गाना इस दिन होगा रिलीज, फिर देखने मिलेगा Akshay Kumar का खूंखार रूप

सार

अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे अगले महीने 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का पहला गाना 24 फरवरी को रिलीज हो रहा है। कृति सेनन ने गाने की एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) अगले महीने 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हाल ही में इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर सभी ने काफी पसंद किया था। ट्रेलर देखकर फैन्स का कहना था अक्षय एक बार फिर सबकी छुट्टी करने आ रहे हैं। अब इस फिल्म का पहला गाना 24 फरवरी को रिलीज हो रहा है। कृति सेनन ने गाने की एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि फिर अक्षय का खूंखार रूप देखने मिलेगा। उन्होंने गाने की झलक शेयर करते हुए लिखा- द एविल सॉन्ग, मार खाएगा कल दोपहर 12:30 बजे होगा रिलीज, होली पे गोली। #SajidNadiadwala's #BachchhanPaandey directed by @farhadsamji. आपको बता दें कि बीते दिनों रिलीज हुए ट्रेलर को अक्षय ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा था- धूम धड़ाका रंग पटाखा, आओ बना लो टोली…इस बार बच्चन पांडे ला रहे हैं होली पे गोली फिल्म का ट्रेलर मारधाड़ और धांसू एक्शन सीन्स से भरा पड़ा है। डायरेक्टर फरहाद की इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez)और अरशद वारसी ( Arshad Warsi) लीड रोल में है। 


गैंगस्टर के रोल में अक्षय कुमार
फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, कृति सेनन एक रिपोर्टर का किरदार निभा रही है। ट्रेलर में एक्शन, कॉमेडी, मारधाड़ और दमदार डायलॉग्स सुनने को मिला। बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में हैं। पत्रकार बनीं कृति उनके लिए एक फिल्म प्लान करती हैं, फिर हीरो जुर्म की दुनिया को छोड़ता है कि नहीं, उस पर कहानी आगे बढ़ती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये साउथ की फिल्म'जिगरथंडा का रीमेक है। 


- अक्षय कुमार फिलहाल फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2, सेल्फी, गोरखा में नजर आने वाले है। वे आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुष के साथ नजर आए थे।


- बात कृति सेनन के वर्कफ्रंट की करें तो उनके पास भी फिल्मों की लाइन लगी है। वे बच्चन पांडे के अलावा भेड़िया, गणपत, आदि पुरुष, हीरोपंती 2, शहजादा, सेकंड इनिंग्स में नजर आएंगी। इन फिल्मों में वे टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, प्रभास, राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। 

 

ये भी पढ़ें
आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे

ससुर Anil Ambani का हाथ थाम नई बहू ने रिसेप्शन में ली ग्रैंड एंट्री, लाल जोड़े में छा गई Tina Ambani

Bhagyashree ने जब पति को घुटनों पर बैठने को कर दिया मजबूर, फोटो शेयर करते हुए कही थी ये बात

Gangubai Kathiawadi : फीस के मामले में Alia Bhatt ने पछाड़ा इस सुपरस्टार को, इसको मिली सबसे कम रकम

शादी के बीच में ही Shibani Dandekar को Kiss कर बैठे Farhan Akhtar, सामने आईं वेडिंग की नई PHOTOS

जिसकी खातिर इस हीरोइन ने अपनों से लिया पंगा वो ही हो गया खिलाफ, मरते दम तक नहीं जुड़ पाए दिलों के तार

आखिर ऐसा क्या हुआ कि Bhagyashree ने शादी के बाद तोड़ लिया था पति से रिश्ता, जानें फिर कैसे हुए पैचअप

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?