अक्षय कुमार के खाते में एक और फिल्म आने की जानकारी सामने आ रही है और इस फिल्म में पहली बार 23 साल की अनन्या पांडे उनके साथ काम करती नज़र आएंगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई हो। लेकिन उनके खाते में बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउसेस की फिल्मों का आना जारी है। ताज़ा खबर यह है कि अक्षय कुमार करन जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही सी. शंकरण नायर (C. Sankaran Nair) की बायोपिक में लीड रोल करने जा रहे हैं। चर्चा यह भी है कि इस फिल्म की लीड हीरोइन उनके खास दोस्त चंकी पांडे (Chunkey Pandey) की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) होंगी, जो उम्र में 54 साल के अक्षय कुमार से 31 साल छोटी हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों के बीच लव एंगल होगा या नहीं।
यह होगा अनन्या पांडे का किरदार
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अनन्या पांडे को फिल्म में एक जुझारू जूनियर वकील के रोल में देखा जाएगा। कहा यह भी जा रहा है कि अभी तक अनन्या ने प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है, लेकिन उन्होंने इसके लिए मौखिक रूप से हामी भर दी है। अगर वाकई इस खबर में सच्चाई है तो अनन्या पांडे पहली बार बॉलीवुड के किसी बड़े सुपरस्टार के साथ नज़र आएंगी।
यह होगा फिल्म का नाम
बताया जा रहा है कि इस कोर्टरूम ड्रामा का नाम 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सी शंकरण नायर' होगा और करण सिंह त्यागी इस फिल्म से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में कदम रखेंगे। कथिततौर पर यह फिल्म रघु और पुष्पा की किताब 'द केस दैट शूक एम्पायर' पर आधारित होगी और इसमें ब्रिटिश शासन के दौरान पंजाब में हुए नरसंहार में वहां के उपराज्यपाल रहे माइकल ओडायर की भूमिका को उजागर करने में एक वकील के संघर्ष को दिखाया जाएगा।
कौन थे सी. शंकरण नायर?
सी. शंकरण नायर का पूरा नाम चेत्तुर शंकरण नायर था और उन्हें सर की उपाधि मिली हुई थी। वे आज़ादी से पहले देश के जाने माने वकील थे। 1915 में उन्होंने वाइसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य के रूप में काम किया था। लेकिन 1919 में जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। 1897 में अमरावती में हुए अधिवेशन में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष का पद भी संभाला था।
और पढ़ें...
KK की मौत की जांच CBI करेगी? इस वजह से कोलकाता हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला
सलमान खान ने कहा - मेरे पीछे एक आदमी है, जान से मारने की धमकी के बाद वायरल हुआ बयान