पहली बार फोटो में दिखा अक्षय कुमार का गंजापन, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

Published : Dec 03, 2019, 06:34 PM IST
पहली बार फोटो में दिखा अक्षय कुमार का गंजापन, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

सार

अक्षय कुमार की एक फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रही है, जिसमें उनका गंजापन नजर आ रहा है। फोटो देख लोग सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स बोला- गंजा हो गया क्या। एक अन्य ने उन्हें उजड़ा चमन तक कह दिया। एक अन्य यूजर बोला- अब समझ में आया कि अक्षय विग पहनकर शूटिंग कर रहे हैं। 

मुंबई. अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज की डबिंग में बिजी है। हाल ही में उनकी नानी सास का निधन हुआ था बावजूद इसके वे काम पर लौट आए हैं। अक्षय की एक फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रही है, जिसमें उनका गंजापन नजर आ रहा है। फोटो देख लोग सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स बोला- गंजा हो गया क्या। एक अन्य ने उन्हें उजड़ा चमन तक कह दिया। एक अन्य यूजर बोला- अब समझ में आया कि अक्षय विग पहनकर शूटिंग कर रहे हैं। 

 

कुछ साल पहले उड़ा थी खबर
कुछ साल पहले अक्षय के बाल उड़ने की खबरें मीडिया में जोरों पर फैली थी। सामने आई खबरों में कहा गया था कि अक्षय के बाल झड़ रहे हैं और वे अपनी कुछ फिल्मों में विग लगा रहे हैं। अक्षय साउथ अफ्रीका में हेयर ट्रांसप्लांट करवाने वाले हैं। इसलिए वे गंजे हुए थे। जानकारी के अनुसार वैसे तो उनके बाल नेचुरल है और उन्होंने कभी सर्जरी नहीं करवाई। लेकिन उन्होंने झड़ते बालों को देखते हुए सर्जरी का फैसला लिया है। डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि नए बालों के लिए उनके ओरिजनल बाल बेहद कमजोर है, इसलिए उन्होंने कुछ साल पहले अपना सिर मुंडवाया था। 

 

हाइड्रोथेरेपी ट्रीटमेंट
अक्षय हर साल गर्मी में हाइड्रोथेरेपी ट्रीटमेंट के लिए विदेश जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा वे खुद को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए करते हैं। अक्षय बॉलीवुड के उन स्टार्स में शामिल हैं, जो अपने ज्यादातर स्टंट खुद करना पसंद करते हैं। 52 साल की उम्र में भी वे रिस्क लेने से नहीं डरते हैं। 


थकान और अवसाद मिटाने का जरिया
हाइड्रोथेरेपी में पानी के जरिए समस्याओं का इलाज किया जाता है। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में यह थेरेपी हर कामकाजी इंसान के लिए थकान और अवसाद मिटाने का जरिया बन चुकी है। इससे न केवल मांसपेशियां ठीक और रीसेट होती हैं, बल्कि यह बॉडी को मेंटेन रखने में भी मददगार साबित होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो हर वह नेशनल इंटरनेशनल स्टार इस थेरेपी का सहारा लेता है, जो अपने स्टंट खुद करना पसंद करता है। 

PREV

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात