जन्मदिन पर भावुक हुए अक्षय कुमार, मां संग फोटो शेयर कर लिखा- मुझे यकीन है वो हैप्पी बर्थडे गा रही होगी

Published : Sep 09, 2021, 11:33 AM IST
जन्मदिन पर भावुक हुए अक्षय कुमार, मां संग फोटो शेयर कर लिखा- मुझे यकीन है वो हैप्पी बर्थडे गा रही होगी

सार

अक्षय कुमार 54 साल के हो गए हैं। हालांकि, उनकी लाइफ का यह पहला बर्थडे जब उनकी मां अरुणा भाटिया उनके साथ नहीं है। दरअसल, उनके जन्मदिन से एक दिन पहने यानी 8 सिंतबर को अपनी मां को खो दिया। उन्होंने बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर मां के साथ वाली एक फोटो शेयर की।

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 54 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 9 सितंबर, 1967 को अमृतसर में हुआ था। हालांकि, उनकी लाइफ का यह पहला बर्थडे जब उनकी मां अरुणा भाटिया उनके साथ नहीं है। दरअसल, उनके जन्मदिन से एक दिन पहने यानी 8 सिंतबर को अपनी मां को खो दिया। वे इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। वे मां के खोने का गम का बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और पूरी तरह से टूट चुके हैं। फिर भी उन्होंने बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर मां के साथ वाली एक फोटो शेयर की। इस फोटो में अक्षय मुस्करा रहे है और मां अरुण उन्हें गाल पर किस करती नजर आ रही है। फोटो के साथ उन्होंने इमोशनल पोस्ट भी शेयर की। उनके फैन्स और सेलेब्स उन्हें उनकी पोस्ट पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और उन्हें मां को खोने के गम से उभरने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।


अक्षय कुमार ने मां के साथ फोटो शेयर कर लिखा- जन्मदिन इस तरह से होगा मैंने कभी सोचा नहीां था। लेकिन मुझे यकीन है मां वहां से भी मेरे लिए हैप्पी बर्थडे गा रही होगी। हर उस शख्स का धन्यवाद जिन्होंने संवेदनाएं और शुभतामनाएं दी। जिंदगी चलती रहती है। फैन्स उनकी पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- हैप्पी बर्थडे और खुद को मजबूत रखें। एक अन्य ने लिखा- हैप्पी बर्थडे सर, हमें पता है कि ये वक्त आपके लिए काफी मुश्किलों भरा है। एक ने कमेंट किया- हैप्पी बर्थडे सर, हम हमेशा आपके साथ है। 


फैमिली मैन है अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की गिनती उन स्टार्स में की जाती है, जो काम से ज्यादा अपने फैमिली को महत्व देते हैं। वे अपने परिवार के हमेशा करीब रहे हैं। करियर के शुरुआती दौर से सफलता के मुकाम तक पहुंचने तक अक्षय ने हमेशा इसका श्रेय फैमिली को दिया है। बता दें कि अक्षय कुमार ने काफी कम उम्र में अपने पिता हरी ओम भाटिया को खो दिया था। वे पिता के काफी करीब थे। पिता के जाने के बाद बहन अलका और मां अरुणा को उन्होंने ही संभाला था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो जो कुछ हैं अपने पेरेंट्स की वजह से ही है। उन्होंने कहा था- अगर मां मेरा ध्यान ना रखतीं तो मैं इतना बड़ा मुकाम कभी भी हासिल नहीं कर पाता। मेरी हर समस्या का हल मां के पास रहता था। मां ने मुझे जो कुछ दिया उसका अहसान मैं जिंदगीभर नहीं चुका पाऊंगा।

PREV

Recommended Stories

पापा धर्मेंद्र को ईशा देओल ने किया याद, नहीं भूली सनी-बॉबी को-VIDEO में दिखाई झलक
DHARMENDRA की प्रेयर मीट में इमोशनल दिखीं हेमा और दोनों बेटियां, 9 PHOTO में देखें कौन-कौन पहुंचा?