Bell Bottom 2nd Day:दूसरे दिन महज 2.60 Cr ही कमा सकी अक्षय की फिल्म, दो दिन में हुई सिर्फ इतनी कमाई

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। लंबे समय बाद दर्शकों को कोई फिल्म थिएटर में देखने का मौका मिला, लेकिन बावजूद इसके लोग थिएटर तक नहीं पहुंच रहे हैं। 

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। लंबे समय बाद दर्शकों को कोई फिल्म थिएटर में देखने का मौका मिला, लेकिन बावजूद इसके लोग थिएटर तक नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसा हम नहीं, बल्कि बेल बॉटम के दो दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े बता रहे हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ने ओपनिंग डे पर जहां 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं दूसरे दिन उसकी कमाई में गिरावट आई और यह महज 2.60 करोड़ रह गई। 

Latest Videos

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेल बॉटम ने सेकंड डे केवल 2.6 करोड़ रुपए की कमाई की है। यानी दो दिनों की कमाई देखें तो फिल्म अभी तक सिर्फ 5.35 करोड़ रुपए ही कमा पाई है। ट्रेड एक्सपर्ट्स को दूसरे दिन फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद थी, लेकिन वह उम्मीदों के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाई है। हालांकि, वीकेंड (शनिवार, रविवार) में फिल्म को फायदा हो सकता है। 

बता दें कि वासु और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी बेल बॉटम को पूरे देश में 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। हालांकि, कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के चलते दर्शक अब भी थिएटर्स तक नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं कई राज्यों में थिएटर्स को अब भी सिर्फ 50 परसेंट क्षमता के साथ ही खोलने की इजाजत दी गई है। वैसे नॉर्मल दिनों में अक्षय कुमार की फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 25 से 30 करोड़ रुपए तक होता था। 

ऐसी है बेल बॉटम की कहानी : 
इस फिल्म की कहानी एक रहस्यमय प्लेन हाइजैकिंग को लेकर है। 'बेल बॉटम' की कहानी 80 के दशक में हुई प्लेन हाईजैकिंग पर बेस्ड है, जिसमें अक्षय कुमार एक जासूस के किरदार में हैं, जो भारतीय विमानों के अपहरण की गुत्‍थी सुलझा रहे हैं। वहीं लारा दत्ता उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आई हैं। फिल्म में वाणी कपूर अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य