इस दिन रिलीज हो रही अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी', रोहित शेट्टी ने खुद कन्फर्म की डेट

Published : Sep 25, 2021, 07:40 PM ISTUpdated : Sep 25, 2021, 07:54 PM IST
इस दिन रिलीज हो रही अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी', रोहित शेट्टी ने खुद कन्फर्म की डेट

सार

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है। कोरोना के चलते इस फिल्म की डेट कई बार आगे बढ़ चुकी है। हालांकि, अब अक्षय कुमार के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। जी हां, सूर्यवंशी की रिलीज डेट सामने आ गई है।

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है। कोरोना के चलते इस फिल्म की डेट कई बार आगे बढ़ चुकी है। हालांकि, अब अक्षय कुमार के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। जी हां, सूर्यवंशी की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी। इस बात की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने खुद दी है।

 

दरअसल, कोरोना के लगातार घटते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में ऐलान किया था कि राज्य में थिएटर 22 अक्टूबर से खुल जाएंगे। ऐसे में रोहित शेट्टी ने भी लंबे समय से टल रही अपनी फिल्म की रिलीज का ऐलान कर दिया है। रोहित शेट्टी ने सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- हमारे सीएम उद्धव ठाकरे का शुक्रिया। महाराष्ट्र में थियेटर्स 22 अक्टूबर से खुल रहे हैं और फाइनली हम कह सकते हैं कि इस दिवाली, आ रही है पुलिस। 

मार्च, 2020 से टल रही थी सूर्यवंशी : 
बता दें कि अक्षय कुमार, अजय देवगन, कैटरीना कैफ और रणवीर सिंह की फिल्म सूर्यवंशी पहले 24 मार्च, 2020 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अप्रैल में कोरोना के चलते लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज डेट टालनी पड़ी थी। बाद में खबरें आईं कि मेकर्स इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सकते हैं। हालांकि, इसे ओटीटी पर रिलीज नहीं किया गया और कहा गया कि ये फिल्म थिएटर खुलने के बाद ही रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार कॉप के रोल में नजर आएंगे। बता दें कि अक्षय कुमार सूर्यवंशी के अलावा जल्द ही बच्चन पांडे, रक्षा बंधन, अतरंगी रे, पृथ्वीराज और राम सेतु जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें- जिसके लिए इस एक्टर ने पत्नी को दिया था धोखा बाद में उसी ने मारी ठोकर, वापस लौटे तो फैमिली ने भी नहीं अपनाया

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी को नहीं मिला धर्मेंद्र संग रहने का ज्यादा मौका, अभी भी इस घर में रहती है अकेली, जो दिखता है ऐसा

ये भी पढ़ें -इन लोगों को देखते ही बिगड़ गया करीना कपूर के बेटे का मूड, पापा सैफ को खींचकर ले जाना पड़ा तैमूर को

ये भी पढ़ें- कपड़ों ने किया मलाइका अरोड़ा को परेशान, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, जालीदार गाउन में इनके साथ आई नजर

ये भी पढ़ें- पीठ पर बने काले धब्बे दिखाती नजर आई उर्फी जावेद, फिर पहने ऐसे घटिया कपड़े, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO