ट्रोल करने वालों पर भड़के अक्षय कुमार, जानिए कैसे लगाई लताड़

अक्षय कुमार का मानना है कि बॉलीवुड बनाम साउथ इंडियन सिनेमा जैसी बहस दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सवाल उठाया है कि लोग फिल्म इंडस्ट्री को नॉर्थ और साउथ में बांटने की बजाय एक ही इंडस्ट्री क्यों नहीं मानना चाहते।

rohan salodkar | Published : May 20, 2022 2:57 PM IST / Updated: May 20 2022, 09:14 PM IST

मुंबई. सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ऐसे सोशल मीडिया यूजर्स को जमकर फटकार लगाई है, जो क्रिटिक बनकर हर चीज पर अपनी राय देंने लगते हैं। वे पिछले दिनों अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच हुई बॉलीवुड बनाम साउथ इंडियन सिनेमा वाली बहस पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। अक्षय ने इस बहस को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा है कि वे एक ही इंडस्ट्री में यकीन रखते हैं।

अक्षय ने पूछा- रीमेक बनाने में क्या गलत है?

अक्षय ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, "किसी ने आज सुबह मुझसे रीमेक्स के बारे में पूछा और कहा कि हम रीमेक क्यों बना रहे हैं। मैंने पूछा क्यों नहीं बनाएं। क्या दिक्कत है। क्या रीमेक करने में कोई परेशानी है। OMG, ओह माय गॉड! मेरी फिल्म तेलुगु में बनाई गई और बड़ी हिट साबित हुई। हमने उनकी राउडी राठौड़ की रीमेक बनाई, जो काम कर गई। किसी को परेशानी क्यों है? यह क्यों नहीं होना चाहिए? लोग रीमिक्स सॉन्ग्स पर सवाल उठाते हैं। रीमिक्स क्यों नहीं बनने चाहिए? ओरिजिनल बन रहे हैं और फिर उनके रीमेक बन रहे हैं तो इसमें किसी को दिक्कत क्यों है? अगर साउथ में अच्छी फ़िल्में बन रही हैं और हम उसके राइट्स खरीद कर उसका रीमेक बना रहे हैं तो इसमें गलत क्या है?"

लोग ट्विटर पर क्रिटिक बन गए हैं

अक्षय ने आगे कहा, "लोग हमारे टैलेंट पर सवाल उठाते हैं। यह टैलेंट के बारे में नहीं है। यह हम सभी के पास है। यह दर्शकों के साथ स्टोरी कनेक्टिंग के बारे में है। अब लोग ट्विटर पर क्रिटिक बन गए हैं और हर चीज़ पर अपनी राय देना चाहते हैं। क्यों? मैं कहूंगा कि बहकावे में मत आओ। हम सभी अपना काम कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की बहस हो रही है और हम सब इसके शिकार हो रहे हैं। हमें एक इंडस्ट्री क्यों नहीं कहा जा सकता? हमें नॉर्थ और साउथ इंडस्ट्री क्यों कहा जाता है? हमारी सभी भाषाएं अच्छी हैं। हम अपनी मातृभाषा में बात कर रहे हैं और हम सभी खूबसूरत हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम खुद को बांटते रहते हैं।"

गौरतलब है कि हाल ही में किच्चा सुदीप ने ट्विटर पर लिखा था कि हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं है। उन्होंने यह यह भी कहा था कि बॉलीवुड आज पैन इंडिया फ़िल्में बना रहा है।  तेलुगु और तमिल फिल्मों के रीमेक्स बनाकर सफल होने की कोशिश कर रहा है । लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है। इसके जवाब में अजय देवगन ने लिखा था कि अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो फिर वे क्यों साउथ इंडियन फिल्मों को हिंदी में डब करते हैं? इसके बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री दो धड़ों में बंट गई थी। आधे लोग अजय देवगन के साथ थे और आधे किच्चा सुदीप के पक्ष में खड़े दिखाई दिए थे।

'पृथ्वीराज' (Prithviraj) के प्रमोशन में व्यस्त हैं अक्षय 

अक्षय की बात करें तो वे इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 3 जून को रिलीज होगी। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद और मानव विज की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

और पढ़ें...

डर के साए में 51 साल के आर माधवन, बोले- मेरा एक बेटा है और मैंने 4 साल से कोई कमाई नहीं की है

पान मसाला का विज्ञापन कर मुश्किल में फंसे अमिताभ, शाहरुख़, अजय और रणवीर, FIR दर्ज करने कीई मांग

24 साल की एक्ट्रेस ने पहना इतना रिवीलिंग स्कर्ट कि हो गईं ट्रोल, लोग बोले- बेशर्म

धाकड़ : रिलीज के घंटे भर ऑनलाइन LEAK हुई कंगना रनोट की फिल्म, HD फ़ॉर्मेट में डाउनलोड कर रहे लोग

धाकड़ कंगना रनोट यह लग्जरी कार खरीदने वाली पहली इंडियन बनीं, कीमत कर सकती है आपको हैरान

5 साल से बॉयफ्रेंड संग मां बनने की कोशिश कर रही यह एक्ट्रेस, अब किया रिश्ते को नया मोड़ देने का एलान

 

Share this article
click me!