मां के निधन के 2 बाद काम पर लौटे अक्षय कुमार, इस वजह से लिया विदेश जाकर दोबारा शूटिंग करने का फैसला

Published : Sep 10, 2021, 10:17 AM IST
मां के निधन के 2 बाद काम पर लौटे अक्षय कुमार, इस वजह से लिया विदेश जाकर दोबारा शूटिंग करने का फैसला

सार

अक्षय कुमार इन दिन जिंदगी के सबसे दुखद दौर से गुजर रहे हैं। दो दिन पहले उनकी मां अरुणा भाटिया का निधन हुआ था। मां की तबीयत और उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर वे शूटिंग छोड़ मुंबई आए थे। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो मां के चले जाने के बाद उन्होंने दोबारा काम पर लौटेने का फैसला किया है।

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिन जिंदगी के सबसे दुखद दौर से गुजर रहे हैं। दो दिन पहले उनकी मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) का निधन हुआ था। मां की तबीयत और उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर वे शूटिंग छोड़ मुंबई आए थे। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो मां के चले जाने के बाद उन्होंने दोबारा काम पर लौटेने का फैसला किया है। वे शुक्रवार को अपनी अपकमिंग फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग के लिए यूके रवाना होंगे। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो वे वाशु भगनानी की आने वाली फिल्म के लिए शूटिंग पर वापस लौट रहे हैं। लंदन में वे डायरेक्टर रंजीत तिवारी की थ्रिलर फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे है। बता दें कि अक्षय का 9 सितंबर को जन्मदिन था। इस मौके पर उन्होंने मां के साथ प्यारी सी फोटो शेयर की थी।


खबरों की मानें तो अक्षय कुमार ने मेकर्स के साथ ही फिल्म से जुड़े उन लोगों के बारे में भी सोचते हुए शूटिंग पर लौटने का फैसला लिया है। उनका मानना है फिल्म से जुड़े स्टार्स ने अपनी डेट्स दे रखी है और अगर वे शूट पर नहीं जाएंगे तो सभी का समय बर्बाद होगा। इसलिए वे नहीं चाहते कि किसी का भी नुकसान हो। आपको बता दें कि डायरेक्टर रंजीत तिवारी के इस प्रोजेक्ट का नाम अक्षय कुमार ने हाल रिवील करते हुए जानकारी दी थी कि मैं हमेशा से एक साइको-थ्र‍िलर फिल्म में काम करना चाहता था और अब मैं ये कर रहा हूं। मैं सिंड्रेला की शूट‍िंग करने जा रहा हूं।


अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो फैन्स को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी की बेसब्री से इंतजार है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ लीड रोले में है। वहीं अजय देवगन और रणवीर सिंह इसमें कैमियो करते नजर आएंगे। इनके अलावा वे अतरंगी रे, रामसेतु, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, सिंड्रेला जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: GF के चक्कर में 3 शादियां, मजेदार है कपिल शर्मा की फिल्म
Dhurandhar Banned: 300 CR+ कमाने वाली 'धुरंधर' आखिर क्यों हुई इन 6 देशों में क्यों बैन?