जिस फिल्म में लाल साड़ी, माथे पर बिंदी और चूड़ियां पहने नजर आएंगे अक्षय कुमार, वो इस दिन होगी रिलीज

Published : Jun 16, 2020, 07:01 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:29 AM IST
जिस फिल्म में लाल साड़ी, माथे पर बिंदी और चूड़ियां पहने नजर आएंगे अक्षय कुमार, वो इस दिन होगी रिलीज

सार

फिल्म निर्माताओं ने कोरोना को देखते हुए ओटीटी का रूख करने का मन बनाया है। बड़े-बड़े फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को ओटीटी पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं और इस लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है। अक्षय की यह फिल्म 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'लक्ष्मी बॉम्ब' के डिजिटल राइट्स लगभग 150 करोड़ रुपए में बिके हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में है। फिल्म में अक्षय का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिलेगा। अक्षय इसमें माथे पर बड़ी सी बिंदी, लाल साड़ी, हाथों में ढेर सारी चूड़ियां और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आएंगे। 

मुंबई. कोरोना वायरस ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है। और यहीं वजह है कि फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पा रही है। फिल्म निर्माताओं ने कोरोना को देखते हुए ओटीटी का रूख करने का मन बनाया है। बड़े-बड़े फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को ओटीटी पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं और इस लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है। अक्षय ईद 2020 पर 'लक्ष्मी बॉम्ब' नाम की फिल्म रिलीज करने की सोच रहे थे लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण वो ऐसा नहीं कर सके। ऐसे में उन्होंने 'लक्ष्मी बॉम्ब' को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है।


15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
अक्षय की यह फिल्म 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'लक्ष्मी बॉम्ब' के डिजिटल राइट्स लगभग 150 करोड़ रुपए में बिके हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में है। 


अक्षय का डिफरेंट लुक
फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिलेगा। अक्षय इसमें माथे पर बड़ी सी बिंदी, लाल साड़ी, हाथों में ढेर सारी चूड़ियां और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आएंगे। उनका चेहरा थोड़ा डरावना भी नजर आएगा। फैन्स ने अब तक अक्षय का ऐसा लुक नहीं देखा है। फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब साउथ की फिल्म मुनी 2 : कांचना की हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय-कियारा के अलावा तुषार कपूर, तरुण अरोड़ा, शरद केलकर, अश्विनी कालसेकर लीड रोल में है। 


80 करोड़ के बजट में तैयार हुई फिल्म
बता दें कि फिल्म 80 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुई है। फिल्म के प्रोडयूसर अक्षय कुमार, तुषार कपूर और बैड एक्स हैं। फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। इसीलिए फिल्म की टीम इसे पूरा करने के लिए वर्क फ्रॉम होम फॉर्मेट पर काम भी कर रही है। 

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना