
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद बी-टाउन में माततम छाया हुआ है। सभी स्टार्स गम में हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी दुख जाहिर कर रहे हैं। लोग उनके सुसाइड की खबर से सोच में हैं और सवाल खड़ा कर रहे हैं कि सभी को हंसाने वाले सुशांत आज ऐसे खुद क्यों चुप हो गए। ऐसे में धर्मेंद्र को भी इस घटना पर गहरा झटका लगा है। उन्होंने सुशांत की मौत पर दुख जाहिर किया है और बॉलीवुड पर निशाना साधा है।
धर्मेंद्र ने ट्वीट कर बयां किया दर्द
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां करते हुए सुशांत को लेकर लिखा, 'प्यारे सुशांत, ना फिल्म देखी ना कभी तुमसे मिला... पर तुम्हारे अचानक चले जाने से बड़ा सदमा लगा। यह प्यारी खूबसूरत फिल्मी दुनिया बेहद क्रूर है। मैं तुम्हारा असहनीय कष्ट महसूस कर रहा हूं। मैं आपके परिवार और दोस्तों का दुख समझ सकता हूं।'
अमिताभ बच्चन ने भी किया था ट्वीट
धर्मेंद्र से पहले अमिताभ बच्चन ने एक बड़ी पोस्ट लिखकर दुख जताया था। उन्होंने अपने पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी मुलाकात और उनकी शख्सियत का जिक्र किया। अमिताभ ने लिखा, 'क्यों..क्यों...क्यों... क्यों' सुशांत सिंह राजपूत क्यों? आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों कर ली? आप प्रतिभाशाली एक्टर थे। बेहतरीन दिमाग... बिना कुछ कहे, बिना कुछ मांगे हमेशा के लिए सो गए... क्यों ? उनका काम बहुत शानदार था, दिमाग उससे भी ज्यादा बेहतरीन था।'
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत के लिए आगे लिखा, 'उन्होंने दार्शनिक कहानियों के जरिए कई बार खुद के बारे में बताया। कुछ लोग उनकी इस गहराई के बारे में जानकर बहुत बार अचंभित हो जाया करते थे या फिर उनकी इस ताकत का मतलब नहीं समझ पाते थे। कुछ के लिए यह आश्चर्यचकित होना होता था तो कुछ हल्की-फुल्की बात समझकर टाल दिया करते थे।'
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली थी। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। कई लोगों ने सुशांत की मौत पर सवाल भी उठाए हैं। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।