ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती हैं अक्षय की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83', सामने आई ये वजह

Published : Aug 22, 2020, 09:38 PM IST
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती हैं अक्षय की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83', सामने आई ये वजह

सार

कोरोना वायरस महामारी के बाद से ही अब तक कई फिल्मों की रिलीज डेट टल चुकी है। थिएटर में आखिरी बार इरफान खान की फिल्म 'इंग्लिश मीडियम' रिलीज हुई थी और उसके बाद से ही महामारी के चलते देश भर के सिनेमाघरों में ताले लगे हुए हैं। हालांकि फिल्ममेकर्स ने इसका विकल्प तलाशते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में रिलीज करना शुरू किया है। 

मुंबई। कोरोना वायरस महामारी के बाद से ही अब तक कई फिल्मों की रिलीज डेट टल चुकी है। थिएटर में आखिरी बार इरफान खान की फिल्म 'इंग्लिश मीडियम' रिलीज हुई थी और उसके बाद से ही महामारी के चलते देश भर के सिनेमाघरों में ताले लगे हुए हैं। हालांकि फिल्ममेकर्स ने इसका विकल्प तलाशते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में रिलीज करना शुरू किया है। सुशांत की 'दिल बेचारा' के बाद अब 'सड़क 2', 'लक्ष्मी बॉम्ब', '83' और 'सूर्यवंशी' के डिजिटल रिलीज होने की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, थिएटर खुलें या नहीं लेकिन इन फिल्मों को मेकर्स दीवाली या क्रिसमस से पहले रिलीज करना चाहते हैं। 

हाल ही में रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार का एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हम फिल्म को थिएटर में ही रिलीज करना चाहते हैं। लेकिन हम फिल्म को एक लिमिट से ज्यादा वक्त तक पोस्टपोन नहीं कर सकते हैं। हम रिलीज डेट को दीवाली या क्रिसमस से आगे नहीं करना चाहते हैं। लेकिन फिर भी पहला विकल्प थिएटर रिलीज ही रहेगा। 

 

फिल्म क्रिटिक संदीप के मुताबिक, सूर्यवंशी और 83 दोनों ही फिल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती हैं। साल के आखिर तक सिनेमाघर नहीं खुलते तो रिलांयस एंटरटेनमेंट अब इन फिल्मों को ज्यादा पोस्टपोन नहीं करना चाहते हैं। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म सूर्यवंशी को नवम्बर में दीवाली के आसपास रिलीज करना तय किया गया है। लेकिन सिनेमाघर नहीं खुलते तो इसे सीधे डिजिटल रिलीज किया जाएगा। पहले यह मूवी 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन तभी सिनेमाघर बंद हो गए। 

ओटीटी पर फिल्म रिलीज का सिलसिला अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो- सिताबो' से शुरू हुआ था। इसके बाद 'शकुंतला देवी', 'लूटकेस', 'खुदा हाफिज', 'दिल बेचारा' और 'गुंजन सक्सेना' भी डिजिटली रिलीज की गई हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग
Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?