पिछले तीन सालों में अक्षय कुमार हाल ऐसा है कि बॉक्स ऑफिस तो छोड़िए OTT प्लेटफॉर्म्स पर तक उन्हें वाजिब दर्शक नहीं मिल पा रहे है। उनकी तीन फ़िल्में 'लक्ष्मी', 'अतरंगी रे' और 'कठपुतली' सीधे OTT पर आईं, जिनमें से सिर्फ एक ही हिट रही, बाकी दो फ्लॉप हो गईं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अक्षय कुमार के लिए बीते तीन साल बेहद खराब रहे हैं। इस दौरान उनकी 8 फ़िल्में रिलीज हुईं और सफलता उन्हें सिर्फ दो 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) और 'कठपुतली' (Cuttputlli) में ही मिल पाई। बाकी 6 फिल्मों 'लक्ष्मी' (Laxmii), 'बेल बॉटम' (Bell Bottom), 'अतरंगी रे (Atrangi Re)', 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey), 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) , 'रक्षा बंधन' ( Raksha Bandhan) और 'राम सेतु' (Ram Setu) को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। बॉक्स ऑफिस पर अपनी साख बचाने के लिए अक्षय कुमार अब अपनी तीन सुपरहिट फ्रेंचाइजी को रिवाइव करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। ये तीन फ्रेंचाइजी हैं 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3), 'आवारा पागल दीवाना 2' ( Awara Paagal Deewana) और 'वेलकम 3' (Welcome 3)।
अगले साल एक के बाद एक रिवाइव करेंगे
एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "बीते सालों में अक्षय कुमार और कॉमेडी का कॉम्बो शानदार साबित हुआ है और एक्टर ने इस जॉनर में कुछ आइकोंनिक किरदार हिंदी सिनेमा को दिए हैं, जिन्हें पॉप कल्चर का हिस्सा भी बनाया गया है। उनके सबसे ज्यादा पसंद किए गए किरदारों में से तीन कैरेक्टर्स 'हेरी फेरी' से राजू, 'आवारा पागल दीवाना' से गुरु गुलाब और 'वेलकम' से राजीव हैं। 2023 में वे इन तीनों किरदारों को 'हेरा फेरी 3', 'आवारा पागल दीवाना 2' और 'वेलकम 3' में एक के बाद एक रिवाइव करेंगे।"
अक्षय कुमार ने अपने कंधे पर ली जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि तीनों प्रोजेक्ट्स काफी समय से चर्चा में हैं, लेकिन अब वे सही डायरेक्शन में जा रहे हैं। क्योंकि अक्षय कुमार और उनकी टीम ने इन तीनों को प्रोजेक्ट्स को रिवाइव करने और दर्शकों को अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट देने की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ले ली है। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है, "पिछले कुछ महीनों में अक्षय कुमार और फिरोज नाडियाडवाला (प्रोड्यूसर) के बीच कई मुलाकातें हो चुकी हैं। ताकि प्रोजेक्ट्स से जुड़ी हर चीज को सही जगह पर लाया जा सके। इन तीनों फ्रेंचाइजी को रिवाइव के पीछे का आइडिया दर्शकों को बड़े पैमाने पर वापस लाने का है। बताया जा रहा है कि तीनों फिल्मों के लिए तीन बड़े डायरेक्टर्स से बात चल रही है, जिनके नाम का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में तीनों प्रोजेक्ट्स का आधिकारिक ऐलान हो जाएगा।"
अक्षय कुमार के अन्य अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बात अक्षय कुमार के अन्य प्रोजेक्ट्स की करें तो वे जल्दी ही टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां', अरशद वारसी के साथ 'जॉली एलएलबी 3' , रितेश देशमुख, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल के साथ 'हाउसफुल 5' की शूटिंग भी शुरू करेंगे। 2023 में उनकी चार फ़िल्में 'सेल्फी', 'OMG 2', 'सूरारई पोत्तरू' की रीमेक और 'कैप्सूल गिल' रिलीज हो सकती हैं।
और पढ़ें...
अभी से 'RRR' का रिकॉर्ड तोड़ रही 'पुष्पा 2', विदेशों में इतने करोड़ में बेचने की हो गई तैयारी!
कौन हैं ऋतिक रोशन की यह खूबसूरत बहन, जो बनीं कार्तिक आर्यन की नई गर्लफ्रेंड?
दूसरी बार मां बनी 'साथ निभाना साथिया' फेम राशि, दो महीने पहले अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी
अपनी बीमारी को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स पर भड़कीं साउथ एक्ट्रेस सामंथा, बोलीं- मैं अभी मरी नहीं हूं