3 फ्लॉप देने के बाद क्या फिर लगेगा अक्षय कुमार को झटका, हो रही 'रक्षाबंधन' को बायकॉट करने की मांग

Published : Aug 03, 2022, 12:50 PM IST
3 फ्लॉप देने के बाद क्या फिर लगेगा अक्षय कुमार को झटका, हो रही 'रक्षाबंधन' को बायकॉट करने की मांग

सार

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले इसके बायकॉट की मांग सोशल मीडिया पर उठ रही है। अब यह देखना मजेदार होगा कि 3 लगातार फ्लॉप देने के बाद क्या अक्षय को फिर झटका लगेगा।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्सऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों ने जहां बॉलीवुड को हिलाकर रखा है, वहीं दूसरी ओर कुछ फिल्मों को रिलीज से पहले ही बायकॉट किया जा रहा, जिससे मेकर्स की चिंताएं बढ़ गई है। आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जा रहा है। अब खबर है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) भी लोगों के निशाने पर आ गई  है और इसे भी बायकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर की जा रही है। #BoycottRakshaBandhanMovie सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें कि अक्षय की फिल्म को बायकॉट करने की मांग मूवी की राइटर कनिका ढिल्लन (Kanika Dhillon) की वजह से किया जा रहा है। यूजर्स कनिका के पुराने ट्वीट्स का स्क्रीनशॉर्ट कर कह रहे है कि यह हिंदू संस्कृति के खिलाफ है।


ये कहा था कनिका ढिल्लन ने अपने ट्वीट्स में
जैसे-जैसे फिल्म रक्षा बंधन की रिलीज डेट नजदीक आ रही है मूवी को लेकर विवाद भी बढ़ते जा रहे है। यूजर्स ने फिल्म की लेखिका कनिका ढिल्लन के कुछ ट्वीट्स शेयर किए है, जिसमें उन्होंने गोवंश, हिंदुत्व, गौमूत्र सहित अन्य मुद्दों को लेकर बातें कही थी। इन्हीं ट्वीट्स की वजह से लोग फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे है। इसके साथ यूजर्स ने कुछ अक्षय कुमार के ट्वीट भी शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने शिवलिंग पर दूध चढ़ाने वाली बात बर्बादी कहा था। बता दें कि 11 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म रक्षा बंधन भाई-बहनों के प्यार पर आधारित है। डायरेक्टर आनंद एल राय की इस फिल्म में भूमि पेडनेकर लीड रोल प्ले कर कर रही है। इस फिल्म के साथ आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज हो रही है, जिसका भा बायकॉट किया जा रहा है। 


सबसे बिजी एक्टर है अक्षय कुमार
आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री अक्षय कुमार ही एकमात्र ऐसे हीरो है, जिनके पास ढेर सारी फिल्मों के ऑफर है जबकि उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रही है। उनकी फिल्म बेल बॉटम, बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं, आने वाले समय में वे सेल्फी, बड़े मियां छोटे मियां, मिशन सिंड्रैला, राउडी राठौर 2, राम सेतु, कैप्सूल गिल, डबल एक्सएल जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
 

ये भी पढ़ें
क्रॉप टॉप में पतली कमर दिखाती नजर आई शाहरुख खान की बेटी, श्वेता बच्चन संग यहां दिखी सुहाना, PHOTOS

क्या तलाक के बाद भी दोनों पत्नियों संग रिश्ते में हैं आमिर खान, किरण राव-रीना दत्ता को लेकर बोले ये

फुटपाथ पर रोती-बिलखती अर्पिता को अपने घर ले आए थे सलमान के पापा, आज कर रही खान परिवार पर राज

पत्नी से सरेआम खुलवाई पैंट की जिप तो हीरोइनों को दिया शादी का झांसा, अक्षय कुमार के 7 बड़े विवाद

चेहरे पर नहीं किया था जरा भी मेकअप तो इन्हें देखते ही घबरा गई अमीषा पटेल, ऐसे छुपाया फेस और भागी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Hrithik Roshan के बर्थडे पर GF सबा आज़ाद ने कहा- I LOVE U, लिखा इतना स्पेशल नोट
Ikkis Box Office Day 10: धर्मेंद्र की ‘इक्कीस’ ने की अब तक इतनी कमाई, अमिताभ का नाती पास या फेल