
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 में पर्दे पर बैक टू बैक 4 फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अब अपनी नई फिल्म की डिटेल साझा की है, जो कि भारत के पहले कोल माइन रेस्क्यू मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उस वक्त के चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल (Jaswant Singh Gill) की जिंदगी पर आधारित होगी। फिल्म का टाइटल 'कैप्सूल गिल' बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का अनाउंसमेंट देखने के बाद उनके फैन्स नाराजगी जता रहे हैं। कई लोग उनसे एक्शन और कॉमेडी फ़िल्में करने की मांग कर रहे हैं तो कई लोग 'कैप्सूल गिल' को सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की गुजारिश कर रहे हैं।
अक्षय ने अचानक क्यों शेयर की डिटेल
दरअसल, केन्द्रीय कोयला एवं खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोशल मीडिया के जरिए जसवंत सिंह गिल को याद किया है। उन्होंने लिखा है, "1989 के बाढ़ग्रस्त कोयले की खदान में से 65 श्रमिकों बचाने में वीर की तरह योगदान देने वाले दिवंगत सरदार जसवंत सिंह गिल को याद करता हूं। हमें गर्व है कि हमारे कोल वॉरियर भारत की एनर्जी सिक्योरिटी को सुनिश्चित करने के लिए विपरीत परिस्थितियों से जूझते हैं।"
केन्द्रीय मंत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा है, "33 साल पहले आज ही के दिन भारत के पहले कोल माइन रेस्क्यू मिशन को याद करने के लिए आपका आभार प्रहलाद जोशी जी। मेरी खुशकिस्मती है कि मैं अपनी फिल्म में सरदार जसवंत सिंह गिल जी की भूमिका निभा रहा हूं। यह ऐसी कहानी है, जिसके जैसी कोई नहीं।"
अक्षय के फैन्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट
अक्षय कुमार का ट्वीट देखने के बाद उनके फैन्स उन पर गुस्सा जता रहे हैं। मसलन, एक फैन ने लिखा है, "अरे अक्षय सर, आप कॉमेडी के लिए बने हो यार। समझने की कोशिश करो। हमको नहीं चाहिए बायोग्राफी फ़िल्में। हमको भागम भाग, हेरा फेरी, दीवाने हुए पागल आदि जैसी फ़िल्में चाहिए। प्लीज कोई कॉमेडी मूवी लाइए। बहुत स्ट्रेस बढ़ गया है जनता की डेली लाइफ में।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "हम मास एक्शन फिल्म चाहते हैं, डॉक्युमेंट्री नहीं।" एक यूजर का कमेंट है, "प्लीज इसे डायरेक्ट OTT पर रिलीज करना।" एक यूजर ने लिखा है, "प्लीज बोरिंग फिल्में करना बंद करो। दर्शक आपसे एक्शन चाहते हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "भाई आप मत करो कुछ टाइम सीरियस मूवीज। कम से कम किसी की बायोपिक तो बिल्कुल नहीं। यहां तक कि आप कुछ समय फ़िल्में ही मत करो। हमेशा से आपका बड़ा फैन हूं, लेकिन अभी मत करो कुछ टाइम। नहीं मन करता देखने का आपको। कुछ भी मूवी लेकर आते हो।"
पूजा एंटरटेनमेंट बना रहा यह फिल्म
बात कैप्सूल गिल की करें तो इस फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं।
और पढ़ें...
रजनीकांत ने फिर की 350 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'कांतारा' की तारीफ़, एक्टर को दिया कीमती तोहफा
450 करोड़ रुपए में बन रही 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट तय, जानिए कब आ रही है अल्लू अर्जुन की फिल्म?
अमिताभ बच्चन ने इस एक वजह से की थी जया बच्चन से शादी, खुद कर दिया खुलासा
OTT पर 'लाल सिंह चड्ढा' को पसंद करने वालों पर भड़का बॉलीवुड एक्टर, बोला- तुम्हारी बेवकूफी के चलते...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।