सार

'कांतारा' को बॉक्स ऑफिस पर चलते हुए दो महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है।रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 369 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है और यह जल्दी ही 400 करोड़ के आंकड़े को छू सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) ना केवल बॉक्स ऑफिस (Box offfice) पर जबर्दस्त कमाई कर रही है, बल्कि लोगों के दिल भी जीत रही है। जिसने भी यह फिल्म देखी है, वही इसकी तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहा है। इनमें सुपरस्टार रजनीकांत भी शामिल हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की खुलकर तारीफ़ कर चुके हैं। यहां तक कि वे फिल्म के लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी को अपने घर पर बुलाकर भी उनका सम्मान कर चुके हैं। ताजा खबर की मानें तो रजनीकांत ने एक बार फिर फिल्म की तारीफ़ की है और ऋषभ शेट्टी को बेशकीमती तोहफा भी दिया है।

50 सालों में कोई एक फिल्म ऐसी बनती है : रजनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रजनीकांत ने अपने एक बयान में कहा है कि 'कांतारा' जैसी फिल्म 50 सालों में कोई एक बनती है। उन्होंने इस दौरान ऋषभ शेट्टी को एक बेशकीमती सोने की चैन भी तोहफे में दी है। स्पष्ट है कि ऋषभ शेट्टी ने सुपरस्टार रजनीकांत को बेहद इम्प्रेस किया है और दोनों स्टार्स के फैन्स उन्हें भविष्य में किसी फिल्म में साथ देखे जाने की उम्मीद कर रहे हैं।

रजनीकांत ने ट्विटर पर किया था फिल्म का रिव्यू

रजनीकांत ने पिछले महीने 'कांतारा' देखी थी और ट्विटर पर इसका रिव्यू भी किया था। उन्होंने लिखा था, "अनजाना जाने-पहचाने से ज्यादा मायने रखता है। होम्ब्ले फिल्म्स के अलावा कोई भी सिनेमा में इसे अच्छे ढंग से नहीं कह सकता था। 'कांतारा' मूवी, तुमने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए हैं। एक लेखक, निर्देशक और अभिनेता के तौर पर  ऋषभ शेट्टी आपको सैल्यूट है। इंडियन सिनेमा की इस मास्टरपीस की पूरी स्टारकास्ट और क्रू मेंबर्स को बधाई।"

ऋषभ ने अदा किया था रजनीकांत का शुक्रिया 

रजनीकांत द्वारा किया गया फिल्म का रिव्यू देखने के बाद ऋषभ शेट्टी ने उनका शुक्रिया अदा किया था और खुद को उनका फैन बताया था। उन्होंने सुपरस्टार को रिप्लाई करते हुए लिखा था, "डियर रजनीकांत सर। आप इंडिया के बिगेस्ट सुपरस्टार हैं। मैं बचपन से ही आपका प्रशंसक हूं। आपसे तारीफ़ पाना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। आपने मुझे और ज्यादा स्थानीय कहानियां करने के लिए और हर जगह के दर्शकों को इंस्पायर किया है।"

रजनीकांत से की थी ऋषभ शेट्टी ने मुलाक़ात

ऋषभ शेट्टी ने 29 अक्टूबर को चेन्नई पहुंचकर रजनीकांत से उनके निवास पर मुलाक़ात भी की थी। ऋषभ शेट्टी ने रजनीकांत के साथ हुई मुलाक़ात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा था, "अगर आप एक बार हमारी सराहना करते हैं, तो हम सैकड़ों बार तारीफ़ करेंगे। शुक्रिया रजनीकांत सर, हमारी फिल्म 'कांतारा' के लिए आपके द्वारा की गई प्रशंसा के लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे।"

हाल ही में एक बातचीत के दौरान भी ऋषभ शेट्टी ने रजनीकांत के साथ हुई मुलाक़ात का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, "मैंने उनसे मुलाक़ात की और उनके साथ एक घंटा बिताया। यह मेरे लिए फैन बॉय मोमेंट था। हमने हर सीन के बारे में बात की। मैंने इसे कैसे किया, मैंने इन्हें कैसे एक्सीक्यूट किया। उनकी स्प्रिचुअल जर्नी को लेकर भी बात हुई। यह खूबसूरत लम्हा था।"

फिल्म के डायरेक्टर, एक्टर ऋषभ शेट्टी ही

'कांतारा' के बारे में बात करें तो इस फिल्म की कहानी ऋषभ शेट्टी ने लिखी है, इसके डायरेक्टर भी वही हैं और उन्होंने ही इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्माण होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले हुआ है।

और पढ़ें...

450 करोड़ रुपए में बन रही 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट तय, जानिए कब आ रही है अल्लू अर्जुन की फिल्म?

अमिताभ बच्चन ने इस एक वजह से की थी जया बच्चन से शादी, खुद कर दिया खुलासा

OTT पर 'लाल सिंह चड्ढा' को पसंद करने वालों पर भड़का बॉलीवुड एक्टर, बोला- तुम्हारी बेवकूफी के चलते...

पूल साइड कपिल शर्मा ने दिखाया अपना फिट लुक, लेकिन इस वजह से लोग ले रहे जमकर मजे