अक्षय कुमार की 'सेल्फी' के चक्कर में ठगे गए 300 से ज्यादा कलाकार, जूनियर आर्टिस्ट को अब सता रहा यह डर

भोपाल के जूनियर आर्टिस्ट कमल किशोर नामदेव ने एशियानेट से हुई खास बातचीत में बताया कि वे जिन लोगों को फिल्म में काम दिलाने ले गए थे, वे पैसा नहीं मिलने की वजह से उन पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क.  भोपाल में शूट हुई 'कोटा फैक्ट्री', 'आश्रम' और 'महारानी' जैसी कई वेब सीरीज में नजर आए शहर के जूनियर आर्टिस्ट कमल किशोर नामदेव ने हाल ही में फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) में काम किया था। भोपाल में ही शूट हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर इस फिल्म के लिए काम करने वाले कमल समेत तीन सौ से अधिक कलाकारों को उनका मेहनताना नहीं मिला है। एशियानेट के लिए आकाश खरे से हुई बातचीत में कमल ने पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताया। पढ़िए पूरा इंटरव्यू...

Q. इस फिल्म में आपको काम किस तरह मिला?
A.
 भोपाल की डफ फिल्म हाउस कास्टिंग कंपनी के कोऑर्डिनेटर दीपक चंदेल के जरिए हमें फिल्म में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम मिला। जूनियर आर्टिस्ट में भी दो तरह की कास्टिंग होती है। एक जिनको बिना ऑडिशन के लिए सिर्फ भीड़ में खड़ा करने के लिए कास्ट किया जाता है और दूसरे जिनका ऑडिशन लेकर कास्ट किया जाता है और उनको फिल्म में 1-2 डायलॉग दिए जाते हैं। इस फिल्म में मुझे एक आरटीओ अफसर का किरदार दिया गया था पर इसमें मेरा कोई डायलॉग नहीं है।

Latest Videos

Q.  सेल्फी फिल्म की टीम के साथ आपका वेतन कितना तय हुआ था?
A.  जिन जूनियर आर्टिस्ट का सिलेक्शन ऑडिशन ले कर किया जाता है उन्हें प्रतिदिन 800 से 900 रुपए दिए जाते हैं। क्योंकि मेरा कोई ऑडिशन नहीं हुआ था इसलिए मेरा वेतन प्रतिदिन 400 रुपए तय किया गया था। इसके अलावा मैं खुद अपने साथ कुछ और लोगों को लेकर जाता था जिसके लिए मुझे प्रति व्यक्ति ₹50 कमीशन मिलता था।

Q.  टीम से आपको कितना पैसा मिल गया और कितना बकाया है?
A.
 अभी तक करीबन 25 हजार रुपए मुझे मिल चुका है लेकिन अभी 10,000 रुपए बकाया है। इसमें 4000 रुपए मेरा खुद का है और बाकी ₹6000 मेरे कमीशन का बनता है। शुरुआत में उन्होंने कहा है कि पैसा आ जाएगा थोड़ा इंतजार करो। कुछ दिनों बाद हमें पता चला कि कम्पनी इनको पूरा पैसा दे चुकी है पर ये हमें पैसा नहीं दे रहे। फिर जब हमने फोन लगाया तो इन लोगों ने साफ मना कर दिया कि आपका कोई पैसा बाकी नहीं है। मेरे अलावा उन लोगों का भी पैसा अटका हुआ है जिन्हें में अपने साथ अपने भरोसे पर फिल्म के सेट पर लेकर गया था। अब वह मुझे फोन कर करके धमकियां दे रहे हैं और मुझसे पैसा मांग रहे हैं। उनमें से कुछ लोग तो मुझ पर हरिजन एक्ट लगाने तक की बात कर रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं की मेरे ऊपर पुलिस केस करेंगे। अब तो मुझे यह भी डर है कि मैंने जो शिकायत कर दी है उसको चलते फिल्म में मेरा सीन भी काट दिया जाएगा।

Q.  सेट पर सभी का व्यवहार कैसा रहा? 
A.
 मुंबई से आए सभी लोगों का व्यवहार काफी अच्छा था। पर हमें छोटे कलाकारों से जुड़े इस सिस्टम से तकलीफ है जिसमें हमें 12 से 18 घंटे की मेहनत करने के बाद दिन भर में सिर्फ 400 रुपए मिलते हैं। ना हमारा कोई बीमा है और ना ही कोई रजिस्ट्रेशन। सेट पर कभी हमारे साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो हमें कोई पैसा नहीं मिलेगा उसमें से भी अगर किसी की तबीयत सेट पर खराब हो गई तो उसे घर वापस भेज दिया जाता है और उसे पूरे दिन का कोई पैसा नहीं मिलता। हमारी मांग यही है कि हम सभी को कम से कम एक कलेक्टिव रेट तो मिले। एक मजदूर को भी दिन भर काम करने के लिए कम से कम 500 रुपए मिलते हैं।

Q.  अक्षय कुमार और इमरान हाशमी से मिलने का मौका मिला?
A.
 अक्षय और इमरान को सिर्फ दूर से देख सकते हैं। उनके आस पास जाने का मौका नहीं मिलता। सेट पर उनके साथ तस्वीर नहीं ले सकते।

और पढ़ें...

World Music Day: सिर चढ़कर बोलती थी 90 के दशक के इन 10 सिंगर्स की आवाज़, अब लाइमलाइट से हैं कोसों दूर

किस्साः जब इस संगीतकार बाप ने चुराई थी 9 साल के बेटे की बनाई धुन, गुस्सा हुआ तो ऐसे की थी बोलती बंद

'पुष्पा पुष्पराज, मैं झुकेगा नहीं साला', इस दमदार आवाज़ के पीछे था यह शख्स, सुनाई पर्दे के पीछे की कहानी

दलीप ताहिल का खुलासा- 31 साल की उम्र में किया था आमिर खान के पिता का रोल, तब शादी भी नहीं हुई थी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'