यूपी में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की Samrat Prithviraj, मूवी देखने के बाद सीएम योगी ने किया ऐलान

Published : Jun 02, 2022, 05:14 PM ISTUpdated : Jun 02, 2022, 05:17 PM IST
यूपी में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की Samrat Prithviraj, मूवी देखने के बाद सीएम योगी ने किया ऐलान

सार

Samrat Prithviraj : यूपी के लखनऊ में अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज का स्पेशल स्क्रीनिंग रखा। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। फिल्म देखने के बाद उन्होंने यूपी में इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार के काम की तारीफ भी करते दिखाई दिए। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) 3 जून यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म रिलीज होने से पहले राजनेताओं के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। अक्षय कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) को अपनी फिल्म दिखाई। जिसके बाद शाह ने इस मूवी की तारीफ की। अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मूवी देखी है। फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसे यूपी में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म की तारीफ की

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर (manushi chhillar) ने यूपी की राजधानी लखनऊ में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। जिसे देखने के लिए सीएम योगी समेत कई नेता पहुंचे। योगी आदित्यनाथ को यह फिल्म काफी पसंद आई। उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री यूपी में घोषित कर दिया । इसके साथ ही यूपी के सीएम ने बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' की तारीफ करते हुए कहा,'अक्षय कुमार ने भारत के अतीत को जोड़कर जिस फिल्म को प्रस्तुत किया है मैं इसके लिए फिल्म के निर्देशक और कास्ट को बधाई देता हूं।मुझे कई सालों के बाद किसी फिल्म को देखने का अवसर मिला। इस फिल्म को फैमिली के साथ देख सकते हैं। फिल्म हमें प्रेरित करती है। मूवी बताती है कि अतीत के बैगर वर्तमान नहीं होता।'

फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद थे ये नेता
लखनऊ में रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, जेपीएस राठौर, एके शर्मा, नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत कई लोग मौजूद थे। फिल्म के डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी थे। 

तीन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 

 अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज निडर राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। खिलाड़ी कुमार पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि मानुषी छिल्लर संयोगिता के किरदार में दिखेंगी। फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी हैं। इनका किरदार भी दमदार हैं। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है।  बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम सिर्फ पृथ्वीराज था। लेकिन कुछ लोगों के विरोध के बाद हाल ही में मूवी के नाम के आगे सम्राट लगा दिया गया। 

और पढ़ें:

कमल हासन का पल्लू सरका था तो असिस्टेंट डायरेक्टर का हुआ था बुरा हाल, सुपरस्टार ने बताया मजेदार वाकया

कमल हासन की फिल्म Vikram होगी ब्लॉकबस्टर, इस विधायक ने की भविष्यवाणी, एक्टर ने दिया ये रिएक्शन

अंतिम सफर पर निकले केके, नम आंखों से बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस बोल रहे हैं-अलविदा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?