इस हरकत पर उड़ रहा Akshay Kumar के बेटे का मजाक, क्या आप कर पाए नोटिस?

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का बेटा आरव (Aarav Kumar) हाल ही में मां ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ मुंबई में स्पॉट हुआ। इस दौरान आरव के कंधे पर ग्रीन स्लिंग बैग टंगा नजर आया। ये देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अक्षय के बेटे का मजाक उड़ाने लगे। 

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का बेटा आरव (Aarav Kumar) हाल ही में मां ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ मुंबई में स्पॉट हुआ। इस दौरान आरव के कंधे पर ग्रीन स्लिंग बैग टंगा नजर आया। ये देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अक्षय के बेटे का मजाक उड़ाने लगे। दरअसल, हाल ही में ट्विंकल खन्ना और उनका बेटा आरव मुंबई की गलियों में शॉपिंग करते नजर आए। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्विंकल आगे चलती दिख रही हैं, जबकि आरव मम्मी के पीछे-पीछे कुछ बैग हाथ में पकड़े हुए दिख रहे हैं। 

इस दौरान आरव (Aarav Kumar) के कंधे पर हरे रंग का एक स्लिंग बैग भी नजर आया। इसे देखकर लोग अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बेटे का मजाक उड़ाने लगे। एक यूजर ने सवाल किया कि क्या वह पर्स लेकर जा रहे हैं, तो एक अन्य यूजर ने लिखा- ये बेटा लड़की की तरह क्यों एक्ट कर रहा है..और ऊपर से पर्स भी लिया है। एक और यूजर ने लिखा- ये तो किसी रोबोट या गार्ड की तरह बिहैव करता दिख रहा है। 

Latest Videos

पापा अक्षय की तरह स्पोर्ट्स लवर हैं आरव : 
बता दें कि आरव (Aarav Kumar) भी अपने पापा की तरह स्पोर्ट्स में एक्टिव हैं, जिसके चलते उनकी कद-काठी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की तरह ही है। अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि आरव को अभी एक्टिंग में आने का कोई शौक नहीं है। अगर आरव कभी फ्यूचर में एक्टिंग में आना भी चाहेगा तो उसे खुद ही मेहनत करनी होगी। आरव की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। कुछ साल पहले वो श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ पार्टी को लेकर चर्चा में थे। इसके अलावा, उनकी कुछ सेल्फीज मीडिया में वायरल हुई थीं, जिनमें वे अपनी फीमेल फ्रेंड्स से गले मिलते और उन्हें Kiss करते दिखाई दे रहे थे।

20 साल का होनेवाला है Akshay Kumar का बेटा : 
साल, 2017 में आरव को एक लड़की के साथ पीवीआर के बाहर देखा गया। दोनों शायद फिल्म देखकर बाहर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही आरव और उनकी दोस्त की नजर कैमरों पर पड़ी तो वो अपना मुंह छिपाने लगे थे। आरव न सिर्फ देखने में हैंडसम हैं बल्कि वे अक्षय की तरह ही मार्शल आर्टिस्ट भी हैं। यानी वो पापा की तरह बेहतरीन एक्शन हीरो बन सकते हैं। 14 साल की उम्र में ही आरव ने फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल कर ली थी। आरव अब 20 साल के होने वाले हैं। उनका जन्म सितंबर, 2002 में हुआ था। 

ये भी पढ़ें : 
बढ़ा वजन, बिना मेकअप और ऐसी हालत में सड़कों पर घूमती नजर आई Priyanka Chopra, कंधे सरकती दिखी जैकेट

Mithun Chakraborty के साथ बोल्ड सीन्स देने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि आगबबूला हो गई थी Hema Malini

आखिर कौन है वो शख्स जिसकी जिंदगी से इंस्पायर है Amitabh Bachchan की झुंड, जानें उसके बारे में सबकुछ

आखिर किस दर्द को दिल में छुपाए बैठी थी Sushmita Sen, जिसका खुलासा करने में लगे इतने साल, बताया खौफनाक सच

Kareena Kapoor के दादा का खानदान ही नहीं इस फैमिली ने भी दिए बॉलीवुड को स्टार्स, अब ये बेटी कर रही डेब्यू

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...